logo

डी.एन. मॉडल स्कूल का वार्षिक समारोह ! विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने बांधा उपस्थिति का समां !!

डी.एन. मॉडल स्कूल का वार्षिक समारोह ! विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने बांधा उपस्थिति का समां !!

मोगा 30 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट) 

बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। ऐसी गतिविधियों से बच्चों में अल्प आयु से ही आत्मविश्वास बढ़ता है। इसी उद्देश्य को लेकर शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डी.एन.मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समागम बड़े ही हार्दिक माहौल में सम्पन्न हुआ। स्थानीय मैजेस्टिक रिजॉर्ट में मनाए गए इस वार्षिक दिवस समागम में विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डॉ अमनदीप अरोड़ा व चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन रशपाल सिंह धालीवाल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। जिनके साथ नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्वनी शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित कर समागम शुरू करवाया। 

इस मौके पर पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत करते विद्यार्थी (छाया: सन्नी मूवीज)

समागम में रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी दयानंद जी के जीवन पर आधारित नाटिका के मंचन से की गई। जिसके उपरांत स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्कूली बच्चों ने उपस्थिति का स्वागत किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय, उप-शास्त्रीय नृत्य, पारंपरिक पंजाबी व अन्य प्रादेशिक लोक नृत्य, कव्वाली, भजन, देशभक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गिद्दा आदि के माध्यम से बिखेरे गए अनेक रंगों को उपस्थिति ने खूब सरहाया। छात्रों ने देश के कोने कोने, विभिन राज्यों में फैले सभ्याचार के अनेक रंगों की झलक को एक मंच पर प्रस्तुत कर उपस्थिति का समां बांधे रखा। तालियों की गूँज के चलते बच्चों व अध्यापकों का उत्साह देखते ही बनता था। अपने बच्चों की इन विभिन प्रस्तुतियों को देखकर अभिभावक भी काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए, कि मानों अब उनके बच्चों का सुनहरी भविष्य सही हाथों में है। 

इस अवसर पर गुजराती नृत्य पेश करते विद्यार्थी (छाया: सन्नी मूवीज)

अपने संबोधन में विधायक डॉ अमनदीप अरोड़ा ने जहाँ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए विभिन रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि डी.एन. मॉडल स्कूल, इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है। स्कूल के अनेकों छात्र प्रत्येक वर्ष ज्यूडिशरी, प्रशासकीय, पुलिस सहित निजी क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन होकर जहां अपना बेहतरीन भविष्य तो बना ही रहे हैं, वहीं स्कूल भी दिन प्रतिदिन बुलंदियों के नए शिखरों को छू रहा है। जिसके लिए उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट, स्कूल की प्रिंसिपल सहित अन्य स्कूल स्टाफ को बधाई दी। 

इस अवसर पर उपस्थित लोग वार्षिक दिवस समागम का आनंद लेते हुए (छाया: सन्नी मूवीज)

स्कूल के अध्यक्ष तुषार गोयल ने इस समागम को सफल बनाने के लिए अपना कीमती समय निकालकर उपस्थित हुए शहर के गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का प्रमुख उद्देश्य बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में निपुण बनाना है। तुषार ने विश्वास दिलाया कि बच्चों की बेहतरी के लिए स्कूल मैनेजमेंट व उनके स्कूल का मेहनती एवं तजुर्बेकार स्टाफ वचनबद्ध है। प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षा के साथ-साथ साहित्यिक गतिविधियों में भी भाग लेते रहने की प्रेरणा दी।

कालिका तांडव नृत्य प्रस्तुत करते विद्यार्थी (छाया: सन्नी मूवीज)

विधायक डॉ अमनदीप को सन्मानित करते प्रिंसिपल सोनिया कलसी। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य। (छाया: सन्नी मूवीज)

इस कार्यक्रम में डा अमृतपाल सिंह सोढ़ी, डा संजीव मित्तल, डा मीनाक्षी, डा सुकन्या मित्तल, एडवोकेट अमित घई, अविनाश गुप्ता, पार्षद साहिल अरोड़ा, पार्षद भरत भूषण गुप्ता, बबिता गोयल, आशीष अग्रवाल, हैरी जिन्दल, अजय कांसल, पंकज सूद, दीप बांसल, वरुण मित्तल, साहिल जैदका, मालविका सूद, नरेश बोहत ने भी शिरकत की। जबकि मैनेजमेंट सदस्यों में अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्वनी शर्मा, डा आशा गोयल, अर्जुन कांसल, रोहित खुराना ने उपस्थित रहकर बच्चों की होंसला अफ़्जाई की। हलांकि मंच का संचालन अध्यापिका ज्योति सूद व कपिला गुगनानी ने बखूबी किया, लेकिन स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी परदे के पीछे रहकर स्कूल के इस वार्षिक दिवस समागम को सफल बनाने में अपना दिन रात एक किया। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *