

मोगा 12 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
“भारत अपने सांस्कृतिक परिवेश के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। भारतीय लोगों के जीवन में त्योहारों व अन्य उत्सव का विशेष महत्व है, जिसके चलते भारतीय लोग सदैव अपने त्योहार और उत्स्व, बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं”। इन शब्दों का प्रगटावा आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा ने अपने सम्बोधन में किया। सुदर्शन शर्मा, आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे होने व बैसाखी पर्व को लेकर, शनिवार को स्थानीय डी.एन मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित एक रंगारंग कार्यकर्म में बतौर मुख्य अतिथि, शिरकत करने पहुंचे थे। जबकि इस समागम में विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व आर्य समाज की पैटर्न मैडम इन्दू पुरी ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की थी।

हवन यज्ञ में आहुतियां डालते, गणमान्य लोग।
समागम की शुरुआत हवन यज्ञ से की गई। जिसमें आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, विधायक अमनदीप अरोड़ा, मैडम इन्दु पुरी, सहित स्कूल के समूचे मैनेजमेंट सदस्यों व प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने आहूतियां डाली।
स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने अपने सम्बोधन में बताया कि आर्य समाज की स्थापना 10 अप्रैल 1875 को की गई थी, और पंजाब का प्रसिद्ध त्योहार बैसाखी भी अप्रैल के महीने में ही मनाया जाता है। जिसके चलते ही इन दोनों प्रमुख अवसरों को ध्यान में रखते हुए, स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मैडम सोनिया ने अपने सम्बोधन में जहां आर्य समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला, वहीं उन्होंने बैसाखी के पर्व की महत्वता पर भी प्रकाश डाला।


विभिन्न प्रस्तुतियों के दौरान, स्कूल के विद्यार्थी।
आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे होने की खुशी में स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से इस अवसर को खास बनाते हुए उपस्थिति को बांधे रखा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित समूह गान के इलावा भाषण के साथ साथ भांगड़ा भी प्रस्तुत किया गया। जिसकी कि उपस्थिति ने खूब सराहना की। इस मौके स्कूली विद्यार्थियों द्वारा स्वामी दयानंद जी के जीवन पर आधारित, एक नाटक का मंचन, आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। इस नाटक में विद्यार्थियों द्वारा स्वामी दयानंद जी के जीवन की संपूर्ण झलक को बाखूबी प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के मंचन से विद्यार्थियों ने स्वामी दयानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार उन्होंने, उस समय के समाज में फैली बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने में अपना अहम योगदान दिया था।

सुदर्शन शर्मा को सन्मानित करते गणमान्य।

मैडम इन्दु पूरी को सन्मानित करती स्कूल की मैनेजमेंट व प्रिंसिपल सोनिया।
इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट व प्रिंसिपल मैडम सोनिया की और से जहां समागम के मुख्य मेहमान विधायक अमनदीप व गेस्ट ऑफ ऑनर, मैडम इन्दू पुरी को सन्मानित किया गया, वहीं शिक्षा जगत में बेहतरीन योगदान के लिए, शिक्षा क्षेत्र से जुडी अनेक हस्तियों, उप जिला शिक्षा अधिकारी निशान सिंह, अध्यापक दीपक कालिया, अध्यापिका गुरजीत कौर, अध्यापक दलजीत को भी सन्मानित किया गया। विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने सम्बोधन में इस सफल कार्यकर्म के लिए स्कूल के स्टाफ, विद्यार्थियों व स्कूल की मैनेजमेंट को बधाई दी। इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, अपने सम्बोधन में, पंकज छाबड़ा का बी.एड कालेज के इलावा आर्य समाज की अन्य संस्थाओं में बहुमूल्य समय देने के लिए, उनका जिक्र करना नहीं भूले।
इस समागम में शहर के अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रिंसिपल व शिक्षा जगत से जुडी हस्तियां भी पहुंची थी। जिनमें डी.एम कालेज के प्रिंसिपल एनके खन्ना, आर्य मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल समीक्षा शर्मा, MDAS सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल देवेंदर गोयल, आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल अनीता सिंगला, MDAS सीनियर स्कुल के इंग्लिश विंग की इंचार्ज कुमारी निताशा पाहवा आदि शामिल हैं।
स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के सचिव एसएम शर्मा, मैनेजमेंट सदस्य नरिन्दर सूद, अशोक बंसल व रविंदर गोयल (CA) ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे होने की ख़ुशी में, उनके नाम अपना बधाई संदेश भी दिया। और कहा कि विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों को इस बात पर गर्व होना चाहिए, कि वे शहर की एक प्राचीन संस्था का अभिन्न अंग हैं। नरिन्दर सूद ने विशवास दिलाया कि, देश के आगामी व उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए, स्कूल की मैनेजमैंट, अपने विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है।
इस मौके पर मैनेजमेंट सदस्य प्रवीण शर्मा, जितेंद्र गोयल, अनिल गोयल, आयुष अरोड़ा, अश्विनी मजीठीया, गौरव गर्ग भी उपस्थित थे। जबकि इस समागम में एडवोकेट बोध राज मजीठिया, नरोत्तम पूरी, दिनेश सूद, आशीष अग्रवाल, बलदेव बांसल, मैडम सुमन मल्होत्रा, अमित बेरी, परवीन सिंगला, रमन गोयल, वीणा चुघ, डा. देव प्रकाश चुघ, निर्मल शर्मा, डा. खुल्लर, पंकज छाबड़ा भी उपस्थित रहे। कार्यकर्म के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने जहां आए मेहमानों का धन्यवाद किया, वहीं उन्होंने, इस कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए, विद्यार्थियों की भी सराहना की।मीडिया से ये जानकारी स्कूल की मीडिया कोऑर्डिनेटर अध्यापिका ज्योति सूद व विज्ञान विभागाध्यक्ष, रेनू चानना ने साझा की।