logo

‘द विंटेज क्रिकेट क्लब’ का गठन ! जिले में खेल संस्कृति को मिलेगी मजबूती : नवीन सिंगला !!

‘द विंटेज क्रिकेट क्लब’ का गठन ! जिले में खेल संस्कृति को मिलेगी मजबूती : नवीन सिंगला !!

मोगा 14 मई, (मुनीश जिन्दल)

समाज सेवी नवीन सिंगला की सरपरस्ती में ‘द विंटेज क्रिकेट क्लब’ का गठन किया गया है।  मीडिया से बातचीत के दौरान नवीन सिंगला ने बताया कि क्लब के सदस्य प्रतेक रविवार को क्रिकेट खेलेंगे। इससे खिलाड़ियों की जहां सेहत बेहतर बनी रहेगी, वहीं टीम के सदस्यों को आनंद की अनुभूति भी होगी। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में मोगा में बड़े स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच मिलेगा और जिले में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी। नवीन ने बताया कि सुमित पुजाना इस क्लब के फाउंडर, प्रीतम कंडा, चेयरमैन और कमलदीप उप्पल, उप चेयरमैन हैं, जबकि नरेश नरूला को प्रधान, सुमित पुजाना को उप प्रधान, देवी लाल को सचिव, सतनाम सिंह धुन्ना को  जॉइंट सचिव, राकेश कुमार वर्मा को खजांची, आशु ब्लोनिया को सह खजांची, गगन गुलाटी को मीडिया प्रभारी, रोमित गाबा व दीपक अरोड़ा को संयुक्त रूप से सलाहकार की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

नवीन ने आश्वासन दिया कि वे क्लब के साथ तन, मन और धन से जुड़े रहेंगे और हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे ताकि यह क्लब जिले में ही नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपनी एक नई पहचान बना सके। इस नई शुरुआत पर सभी सदस्यों में उत्साह की लहर थी, और यह उम्मीद की जा रही है कि ‘द विंटेज क्रिकेट क्लब’ आने वाले समय में एक प्रेरणादायक संस्था के रूप में उभरेगी। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!