logo

mogatodaynews

administrator

अनेक मामलों में वांछित भगोड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोगा 11 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)  जिला मोगा के कस्बा थाना कोट-इसे-खां के अंतर्गत आती पुलिस चौकी बलखंडी के इंचार्ज बूटा सिंह ने थाना कोट-इसे-खां के मुकदमा नंबर 178, मिति 12 सितंबर 2019 अधीन धारा 454, 295, 380 में अदालत में पेश न होने के कारण भगोड़ा चल रहे प्रदीप सिंह उर्फ गुलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आपके यहां बता दें कि इस मुकदमे के अलावा भी प्रदीप पर थाना कोट-इसे-खां में ही तीन और मामले दर्ज हैं। जिसमें मुकदमा नंबर 7 मिति 19 जनवरी 2021, अधीन धारा 379, 380, 411, मुकदमा नंबर 84 मिति 3 जुलाई 2022 अधीन धारा 457, 380 व मुकदमा नंबर 73 मिति 24 मई 2023 अधीन धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हैं।  ASI BOOTA SINGH CHONKI INCHARGE BALKHANDI पुलिस चौंकी बलखंडी के इंचार्ज बूटा सिंह ने बताया कि प्रदीप सिंह उर्फ़ गुलर 2019 के एक मामले में अदालत में पेश नहीं हुआ था जिसके चलते माननीय अदालत द्वारा इसे जुलाई 2024 को भगोड़ा करार कर दिया था। जिसे कि आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायाधीश आशिमा शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  

केनेडा सरकार ने बदले विजटर वीजा नियम ! पंजाबियों के लिए खड़ी हुई नयी मुसीबत !! 

मोगा 10 नवंबर (ब्यूरो रिपोर्ट)भारत और कनाडा के बीच तनाव, है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहाँ केनेडा सरकार की और से स्टूडेंट वीजा में बदलाव कर विद्यार्थियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी की गयी थी। वहीँ इस बार कनाडा सरकार ने विजिटर वीजा में बड़े बदलाव किए हैं। पहले कनाडा सरकार लोगों को, जितनी उनके पासपोर्ट की अवधि शेष होती थी, उतना वीजा आवेदक को दे देती थी। इसमें अधिकतर लोगों को 10 साल का वीजा मिल जाता था। और इस 10 साल के वीजा के साथ विजिटर एक बार केनेडा जाकर वहां 6 महीने तक रह सकता था। लेकिन केनेडा सरकार के नए नियमों के मुताबिक अब आवेदक को एक माह का वीजा ही दिया जायेगा। जिससे विजिटर केवल एक महीना ही कनाडा रह सकेगा। यानी कि उसे एक महीने बाद घर वापसी करनी होगी। चूंकि पंजाबी बड़ी संख्या में कनाडा का रुख करते हैं, इसलिए इसका सीधा प्रभाव पंजाबियों पर पड़ना संभावित है। और यकीनन पंजाबियों का कनाडा में स्थाई रूप से बसने का सपना अधूरा रह जाएगा।  जानिए क्या क्या पड़ेगा असर :  पहले आप एक बार वीजा अप्लाई करके 10 साल के लिए वीजा हासिल कर लेते थे। लेकिन अब आपको बार बार एम्बेसी फीस देनी होगी।  पहले आप जहाँ कनाडा में विजिटर वीजा पर जाकर 6 महीने रुक सकते थे, अब आपको एक महीना में ही कनाडा से लौटना होगा।  अब आपको बार बार केनेडा की टिकट का खर्र्च भी उठाना पड़ेगा।  सूत्रों के मुताबिक कनाडा सरकार के इस फैसले से 5 लाख पंजाबियों के भविष्य पर असर पड़ेगा। पहले लोग 10 वर्ष के लिए कनाडा का वीजा लगवाकर रख लेते थे और कभी भी घूमने के लिए निकल जाते थे। लेकिन अब इस बदलाव से जहाँ भविष्य में उनके केनेडा बसने के सपने पर गहरी चोट तो लगेगी ही, वहीँ उनकी जेब पर भी इसका अच्छा ख़ासा असर पड़ेगा। आपको यहाँ ये भी बता दें कि इससे पहले जब केनेडा सरकार ने स्टडी वीजा के नियमों के बदलाव किये थे, जिसमें सरकार द्वारा जीआईसी फीस दोगुनी की गयी थी, उसमें फिलहाल वर्क परमिट वाले विद्यार्थियों को भी केनेडा में काम लेने के लिए अच्छी खासी मुशक़्क़त करनी पड़ रही है। 

डी.एन.मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी ! भाविप का ‘भारत को जानो’ मुकाबला ! 

मोगा 10 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)  समाज की अग्रिम समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की ओर से करवाए गए शाखा स्तरीय “भारत को जानो” प्रतियोगिता में डी.एन. मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने जूनियर व सीनियर विंग दोनों में बाजी मारी। स्थानीय डॉक्टर हेडगेवार शहीद ओम प्रकाश विद्या मंदिर के हाल में हुई इस प्रतियोगिता में 21 स्कूलों के 80 बच्चों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र पाल सिंह रिम्पी थे। जिन्होनें इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका होंसला बढ़ाया।  इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में डी.एन मॉडल स्कूल की अविका अग्रवाल और महक पहले स्थान पर, द लर्निंग फील्ड स्कूल के ध्रुव मोंगा और शौर्य मित्तल दूसरे स्थान पर और देव समाज (लड़के) स्कूल के सोनू कुमार और अंकुश तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में डी.एन.मॉडल स्कूल के मनन वत्स और माधव सिंगला प्रथम स्थान पर, आर.के.एस पब्लिक स्कूल की कल्पना देवी और आदित्य राय द्वितीय स्थान पर जबकि तीसरे स्थान पर दो स्कूलों की टीमें रही।जिनमें द लर्निंग फील्ड स्कूल के मानस जयसवाल व नायरा मित्तल और एस.डी.गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रुति सिंगल एवं रूबल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।  पेपर खत्म होने के उपरांत एवं परिणाम तैयार करने की अवधि में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख सुमन कांत विज ने माहौल को और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिसका सभी बच्चों ने बड़ी तत्परता से उत्तर दिया।  कार्यक्रम के संयोजक व संस्था के प्रांतीय महासचिव मनोज मोंगा ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए सभी बच्चों, उनके अध्यापकों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख निशि राकेश विज थे। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव सुनील जैन ने उपस्थित बच्चों एवं अध्यापकों को भारत विकास परिषद के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी एवं परिषद की कार्यशैली के बारे में उपस्थिति को जागरूक करवाया। उन्होंने बताया की परिषद पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र के बहुमुखी विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान डाल रही है। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन डॉक्टर राजेश पुरी ने बच्चों का आवाहन करते हुए कहा की परिषद द्वारा प्रकाशित ‘भारत को जानो’ पुस्तक में से प्रतिदिन एक या दो पेज पढ़ने की आदत डालें। इससे आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास बड़ी तेजी से होगा। इस पुस्तक द्वारा प्राप्त ज्ञान न केवल आपके वर्तमान बल्कि भविष्य में भी बहुत कारगर साबित होगा।  स्कूल के प्रिंसिपल मैडम पूनम गोयल ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि अपने राष्ट्र के प्रति अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘भारत को जानो’ पुस्तक का गहन अध्ययन करने की आदत डालें।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र पाल सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समझाते हुए कहा कि अपने अध्यापकों, गुरुजनों एवं माता पिता का सदा सम्मान किया करो क्योंकि उन्हीं की छत्रछाया में रहकर ही आपके ज्ञान में वृद्धि होगी और परिपक्वता आएगी।  शाखा की कोषाध्यक्ष एवं रिटायर्ड प्रिंसिपल मैडम सपना जैन ने आए हुए सभी सदस्यों, अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शाखा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें राकेश गोयल, रिटायर्ड प्रिंसिपल मैडम सुषमा भंडारी, नरेश धीर, नीरू अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, महेश गुप्ता, सतीश बंसल, महेंद्र जिंदल और सुधीर कोहली के अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्कूल के अध्यापकों एवं प्रबंधन स्टाफ मौजूद था।  

शराब तस्करी में पति-पत्नी काबू, 170 पेटी शराब बरामद ! एक साथी फरार !!

मोगा 9 नवम्बर, (ब्यूरो रिपोर्ट) जिला मोगा की थाना साउथ पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने शराब तस्कर पति-पत्नी को काबू कर उनके पास से कुल 170 पेटी शराब बरामद की। लेकिन इसी बीच उनका एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब हो गया।  SHO IQBAL HUSSAIN थाना सिटी साउथ के प्रभारी इकबाल हुसैन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने देव होटल के नजदीक नाका लगाया हुआ था और जैसे ही एक स्विफ्ट कार रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार में से 32 पेटी शराब, मार्का वजीर, चंडीगढ़ बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि उस वक्त कार में दो लोग अमरजीत सिंह व सुखपलविंदर सिंह उर्फ़ सुक्खा वासी नाहल खोटे (कोई अन्य राज्य) मौजूद थे। लेकिन इसी बीच सुखपलविंदर सिंह पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। लेकिन जांच में शराब तस्कर अमरजीत सिंह ने बताया कि वह शहर के अकाल सर गुरुद्वारा के पास रहता है, लेकिन फिलहाल उसके प्रीत नगर के घर में 138 पेटी शराब रखी हुई है। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी है। जिसके बाद पुलिस ने अमरजीत के प्रीत नगर के घर से ठेका मार्का शराब बरामद की और शराब तस्करी में उसकी पत्नी कुलविंदर कौर को भी गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अमरजीत ने जांच में बताया कि इस शराब तस्करी में सुखपलविंदर सिंह उसका साथी है। लेकिन फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसे कि जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अमरजीत सिंह पर पिछले साल भी थाना सिटी साउथ में ही शराब तस्करी के दो विभिन्न मामले दर्ज कर बड़ी संख्या में शराब की बेटियां बरामद की गई थी। इसके इलावा भगोड़े सुखपलविंदर सिंह उर्फ सुखा के खिलाफ भी पिछले वर्ष, 2023 में थाना सिटी साउथ में ही शराब तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने विश्वास दिलाया कि भगोड़े शराब तस्कर सुखपलविंदर को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।  

नशीली गोलियों का कारोबार करना पड़ा महंगा ! पुलिस ने जब्त की 14 लाख से अधिक की जायदाद !

मोगा 9 नवम्बर, (ब्यूरो रिपोर्ट) जिला मोगा के गांव घोलिया खुर्द के एक व्यक्ति को नशीली गोलियों का कारोबार करना उस समय महंगा पड़ गया, जब जिला पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शनिवार को डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली की अगवाई में उसकी 10 मरले जगह, जिसकी कि कीमत 14 लाख से अधिक की बनती है, को जब्त कर लिया।  ANWAR ALI (PPS), DSP NIHAL SINGH WALA डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने बताया कि गांव गोलिया खुर्द का निर्मल सिंह उर्फ़ निम्मा पिछले लंबे समय से नशीली गोलियों का कारोबार करने का आदि है। उसके खिलाफ पहला मुकदमा थाना निहाल सिंह वाला में 22 जुलाई 2017 को 22-61-85 NDPS एक्ट के अधीन दर्ज हुआ था। जिसके बाद एक मामला 15 सितंबर 2019 को थाना समालसर में 22/ 29-61-85 NDPS एक्ट के तहत, जबकि एक अन्य मामला 7 जनवरी 2020 को 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिटी मोगा में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि नशा तस्कर निर्मल सिंह उर्फ़ निम्मा के नाम पर गांव में 10 मरले जगह है और निर्मल सिंह ने यह जगह गैर कानूनी तरीके से खरीद कर अपने नाम लगवाई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (F)(2) के तहत मानयोग भारत सरकार के वित्त विभाग के सामर्थ अधिकारी से मंजूरी हासिल कर उक्त नशा तस्कर की जायदाद को अटैच किया गया है। जिसके तहत शनिवार को उनकी अगुवाई में पुलिस पार्टी ने निम्मा के घर के बाहर इस संबंधी पोस्टर चिपकाए हैं।  डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा व इसी तरह उसके खिलाफ भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

महिला से स्कूटरी छीनना पड़ा महंगा, फिर ये हुआ अंजाम

मोगा 9 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट) आये दिन हम लूटपाट की घटनाएं सुनते रहते हैं, लेकिन थाना सिटी साउथ के अन्तर्गत्त पड़ते इलाके में दो युवकों को एक महीला से उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटरी छीनना महंगा पड़ गया। जिसके बाद फिलहाल दोनों युवक सलाखों के पीछे हैं।घटनाक्रम के अनुसार गांव मंडीरां वाला पुराना की हरदीप कौर पत्नी लाल जीत सिंह गत दिवस (शुक्रवार) को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरी पर सवार होकर जिले के कस्बा बाघापुराना से अपने घर, गांव मंडीरां वाला जा रही थी। जैसे ही हरदीप कौर नानकसर ठाठ, मंडीरां वाला के पास पहुंची, तो पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अपना मोटरसाइकिल उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटरी के आगे लगा दिया, और उसकी स्कूटरी छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस लूट की घटना में शामिल दोनों युवकों रजिंदर सिंह व प्रीत कमल, दोनों वासी गांव कोटला राय का, जिला मोगा को गिरफ्तार कर उनसे स्कूटरी बरामद करली। इसके इलावा पुलिस ने उक्त दोषियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। दोनों दोषियों के खिलाफ थाना सिटी साउथ में धारा 304,351 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। यहाँ जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा काबू किये गए रजिंदर सिंह पर पहले से भी थाना बाघापुराना, जिला मोगा व थाना कोतवाली, जिला बठिंडा में मामले दर्ज हैं। मामले की जांच ASI सिरताज सिंह कर हैं। उन्होंने बताया की दोनों दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। 

भाविप के राष्ट्रीय प्रकल्प ‘भारत को जानो’ का शाखा स्तर का आयोजन कल : कृष्णा कोहली 

मोगा 9 नवम्बर (आशिमा सचदेवा) समाज की अग्रिम समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प ‘भारत को जानो’ शाखा स्तर का आयोजन मोगा शाखा द्वारा 10 नवम्बर, दिन रविवार को स्थानीय डॉक्टर हेडगेवार शहीद ओमप्रकाश विद्या मंदिर में सुबह 9.30 बजे से किया जा रहा है। संस्था की सचिव कृष्णा कोहली ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व 7 नवम्बर को शाखा स्तर पर करवाई गयी इस प्रतियोगिता में शाखा के अंतर्गत आते विभिन 21 स्कूलों के जूनियर व सीनियर विंग  मिलाकर, कुल 2144 विद्यार्थियों ने रुचि दिखाते हुए इसमें भाग लिया था। जिसमें से अब इन 21 स्कूलों के कुल 84 विजेता विद्यार्थी रविवार को होने वाली ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जूनियर विंग में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी, जबकि सीनियर विंग में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी आते हैं। और चूंकि एक टीम 2 सदस्यों की होती है। इसके चलते प्र्तेक स्कूल के जूनियर व सीनियर विंग के 2-2 विद्यार्थी कल, यानी रविवार को होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। और इन कुल 84 प्रतियोगियों में से एक टीम जूनियर विंग की व एक टीम सीनियर विंग का चयन किया जायेगा। जिसके हिसाब से कुल 4 विजेता विद्यार्थी निकट भविष्य में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएँगे। कृष्णा कोहली ने बताया कि हालांकि इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज निशि राकेश विज हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से करने के लिए सभी सदस्य अपनी क्षमता अनुसार अपना अपना योगदान डाल रहे हैं। 

कब और कैसे आप निशुल्क, मां बगलामुखी को कर सकते हैं प्रसन्न

मोगा 9 नवंबर (सोनू अरोड़ा) मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक निशुल्क हवन महायज्ञ चलता है। आप यहाँ पहुंचकर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए मां बगलामुखी से अपनी अरदास लगा सकते हैं। ये जानकारी कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला के संस्थापक आचार्य नन्द लाल शर्मा दी। आचार्य शर्मा ने बताया कि मां बगलामुखी को पीतांबरा कहा जाता है। मां बगलामुखी को पीले वस्त्र, पीला प्रसाद अर्पित किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता बगलामुखी की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय, धन लाभ, राजनीतिक व अदालती मामलों में विजय इत्यादि मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बगलामुखी माता के यंत्र की आराधना करने से भी शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होती है और जातक के समस्त संकट समाप्त होते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माँ बगलामुखी की उपासना से व्यापार में वृद्धि, कोर्ट-कचहरी का विवाद, राजनीति इत्यादि में सफलता अवश्य प्राप्त होती है। मां बगलामुखी बगुले की सवारी करती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक निशुल्क हवन महायज्ञ चलता है। यहां यज्ञ की भिभूति प्रसाद रूप में भक्तों में वितरण की जाती है। जिसके बाद मां बगलामुखी यज्ञशाला की और से अटूट भंडारे का आयोजन किया जाता है। 

“मोगा टुडे न्यूज़” की वेबसाइट लांच ! अपनी खबर प्रकाशित करवाने के लिए कहां और कैसे कर सकते हैं सम्पर्क !!

मोगा 9 नवम्बर (टीम, मोगा टुडे न्यूज़) दोस्तों सबसे पहले “मोगा टुडे न्यूज़” की समूची टीम इतने कम समय में हमें दिए गए आपके प्यार व स्पोर्ट के लिए आपकी आभारी है और आपको यह बताते हुए हमें अति प्रसन्नता हो रही है कि आपके इसी प्यार के चलते हमने आगे बढ़ते हुए ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की वेबसाइट लांच की है। साथियों दरअसल पिछले लंबे समय से हमें अनेक दोस्तों की यह शिकायत रहती थी कि हम उनकी खबरों को नहीं दिखा रहे हैं। हमारी टीम आपकी इस शिकायत से काफी हद तक सहमत भी है, लेकिन मित्रों प्रतेक सोशल मीडिया की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं। जिसके चलते हर चीज को दिखाना हमारे लिए भी सम्भव नहीं होता है। लेकिन अब इसी असम्भव को सम्भव करने के लिए हमारी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद यह वेबसाइट शुरू की है। हमारी वेबसाइट पर आप अपनी खबर प्रकाशित करवाने के लिए आप नीचे दी गई ईमेल आईडी : editormogatodaynews@gmail.com पर अपनी खबर भेज सकते हैं या इसके इलावा आप व्हाट्स एप्प नंबर 98781-00511 पर भी अपनी खबर भेज सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही आप हमें इसी नंबर पर निजी तौर पर फोन करना ना भूले क्योंकि whatsapp मैसेज की अधिकता के चलते आपका मेसेज छूट सकता है। हम मोगा टुडे न्यूज़ की टीम की तरफ से आपसे यही आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप लोगों का प्यार और समर्थन हमें इसी प्रकार मिलता रहेगा।