नीला ग्रुप सोसाइटी ने गणपति बप्पा, मौर्या के जयकारों के साथ धूम धाम से किया गणेश विसर्जन
मोगा 05 सितंबर, (मुनीश जिन्दल) नीला ग्रुप सोसाइटी की और से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धार्मिक माहौल में हरीके में किया गया। प्रभु गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए रवाना करने से पूर्व बड़ी संख्या में सोसाइटी के सदस्यों व अन्य गणमान्यों ने एकत्रित होकर भगवान् गणेश जी का गुणगान किया। ततपश्चात गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए रवाना किया। भगवन गणेश जी की मूर्ती के रवाना होने से पूर्व समूचा इलाका गणपति बप्पा मौर्या के जयकारों के साथ गूंज उठा। ‘मोगा टुडे न्यूज़’ से बातचीत के दौरान नीला ग्रुप सोसाइटी के प्रधान नीला धमीजा ने बताया कि 26 अक्टूबर को सोसाइटी की और से शहर के वार्ड नंबर 13 में भीम नगर के टैंकी वाले पार्क में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसको लेकर समूचे इलाकावासियों में ख़ासा उत्साह था, व रोजाना पार्क में गणेश जी के दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रहती थी। इन दिनों के दौरान गणेश जी की सेवा करने में इलाके के बजुर्ग, बच्चों सहित महिलाओं ने बड़ी भूमिका निभाई व इन दिनों में पार्क ने मानो एक मेले का रूप धारण कर लिया था। नीला धमीजा ने बताया कि मूर्ती विसर्जन के समय भी लोगों में ख़ासा उत्साह था व समूचा इलाका गणपति बप्पा मौर्या के जयकारों के साथ गूंज उठा था व लोगों ने बड़ी ही श्रद्धा के साथ भगवान् गणेश जी की प्रतिमा को हरीके के लिए रवाना किया। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर अशोक धमीजा, लाटी धमीजा, सोनू धमीजा, पार्षद भरत, मनीष गर्ग, दीपक, सिक्का, डिम्पल गाबा, विक्की छाबड़ा, कृष्ण दूबे, हरमन, वंदना धमीजा, शशि धमीजा, उषा रानी, बिमला, रिशव बल्ली, परशोतम, शिवम् दूबे, सोनू नकोदर, ऋषि शर्मा, दीपू, सन्नी, लक्की गिल व नवी आदि हाजिर थे। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
