जिला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. गुरप्रीत घाली सम्मानित !!
मोगा 27 जनवरी (मुनीश जिन्दल) जिला प्रशासन मोगा द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मैडम चारुमिता, एसडीएम मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला, चुनाव तहसीलदार बरजिंदर सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर एवं जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि हमें अपना वोट अवश्य बनवाना चाहिए तथा चुनाव के दौरान मतदान अवश्य करना चाहिए। इस तरह से एक मजबूत भारत का निर्माण हो सकता है। इस दौरान जिले में मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें मोगा के जिला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. गुरप्रीत सिंह घाली को उनके कार्यो के सम्मान में जिला प्रशासन द्वारा सम्मान पट्टिका देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद प्रो. घाली ने कहा कि मैं जिला प्रशासन का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरी सेवाओं को देखते हुए मुझे यह सम्मान दिया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि यदि उनकी आयु 18 वर्ष हो गई है, तो उन्हें अपना वोट अवश्य बनवाना चाहिए। इसके लिए वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं या वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग करके भी अपना वोट डाल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मतदाता कार्य दिवसों के दौरान मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं।