

मोगा 23 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
बसंत पंचमी का त्यौहार किसी का खराब ना जाए। इस बात को लेकर जिला पुलिस गंभीर है। जिला पुलिस प्रमुख, आईपीएस अजय गांधी के दिशा निर्देशों तहत जिले के सभी पुलिस थानों व चौंकियों की पुलिस चाइना डोर संबंधी बड़े स्तर पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी के तहत पुलिस स्टेशन धर्मकोट व सिटी साउथ की पुलिस भी हाथ लगी है। दोनों ही पुलिस थानों की पुलिस ने एक-एक व्यक्ति को काबू कर उनसे चाइना डोर बरामद की है। कितनी चाइना डोर बरामद हुई है ?? इस संबंधी जहां SPH गुरुशरणजीत सिंह संधू ने मीडिया से जानकारी साझा की, वहीं उन्होंने आम जनता के नाम एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।

