logo

mogatodaynews

administrator

निधांवाला की सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत ने विधायक को किया सम्मानित !

मोगा, 3 दिसंबर (अशोक मौर्य) :  मोगा जिले के गांव निधावाला में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत व समूचे नगर निवासियों द्वारा गुरु साहिब के शुकराने के लिए धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुई, जिनको नई चुनी गई पंचायत व नगर निवासियों द्वारा सिरोपा, दोशाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने नई चुनी गई पंचायत को शुभकामनाएं देते हुए अपना कार्य तनदेही से करने को प्रेरित किया।  इस मौके पर विधायक डॉ. अमनदीप कौर ने विश्वास दिलाया कि गांवों के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ग्रांट की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नगर निवासी को कोई समस्या आती है, तो वो तुरंत उनके ध्यान में लाए, उन्होंने यकीन दिलाया कि उनकी समस्या का पहल के आधार पर समाधान करेंगे। विधायिका ने कहा कि गांव निवासी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने गांव की भाईचारक सांझ को चुनावों में भी कायम रखा। इस मौके पर नगर निवासियों व नई चुनी पंचायत ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का समागम में शिरकत करने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर गांव निधावाला की सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत के सदस्य, गांव निवासी व आम आदमी पार्टी के वालंटियर व पदाधिकारी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग ‘भाजपा’ से जुड़ रहे हैं : डा.सीमांत

मोगा, 2 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) :  “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों तथा आम लोगों की भलाई के लिए बनाई गई नीतियों से प्रभावित होकर तथा उनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिलने के कारण आज लोग बड़ी संख्या में दूसरी राजनीतिक पार्टियों से निराश होकर भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं”। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने मंडल-2 के अध्यक्ष सतिंदर सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह की प्रेरणा से गांव कोरेवाला के विभिन राजनीतिक पार्टियों से संबंधित लोग अपनी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हरप्रीत सिंह, गोरा सिंह, सेमुयल, संतोख सिंह, बूटा सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलकार सिंह, कुलविंदर सिंह आदि को भाजपा में सिरोपा डालकर सम्मानित करने के अवसर पर प्रकट किए।  इस अवसर पर पूर्व एस.पी. तथा जिला महामंत्री मुख्तयार सिंह, जतिंदर चड्ढा, हेमंत सूद आदि उपस्थित थे। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि 2027 में पंजाब में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी। क्योंकि पंजाब में आज जो समय-समय की राजनीतिक पार्टियों की सरकार बनी है, उन्होंने लोगों से किए वायदे पूरे नहीं किए तथा लोगों की वोटों का प्रयोग करके सत्ता का सुख भोगा है। तथा लोगों की समस्याओं व मुश्किलों के हल के लिए कोई कार्य नहीं किया। डॉ सीमान्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सख्त मेहनत करके पंजाब में अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़कर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के गरीब, पिछड़े, व्यापारी, किसानों व आम लोगों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिलना यकीनी बनाना होगा। ताकि आम लोगों को पता चल सके कि केंद्र सरकार आम जनता के बेहतरी के लिए गंभीर है और लोग इन स्कीमों से प्रभावित होकर भाजपा के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब महिलाओं के लिए उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर, कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता, किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता देना, बेरोजगार नौजवानों को अपने कामकाज शुरू करने के लिए बिना गारंटी कर्जे मुहैया करवाना, नौजवान महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सैल्फ हैल्प ग्रुप बनाकर उन्हें कामकाज शुरू करने का अवसर देना, गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना के तहत गेहूं देना, 70 वर्ष से अथिक सभी लोगों का पांच लाख रुपए का आयूषमान योजना के तहत मेडिकल सहूलियत मुहैया करवाना आदि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लाभपात्रियों को मिला रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की स्कीमों का लाभ राज्य की मौजूदा सरकार की नीतियों के कारण आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके चलते पंजाब के लोग केन्द्र की स्कीमों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आम जनता को भाजपा की केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करके अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा। 

देर आए दुरुस्त आए ! राहगीरों ने ली सुख की सांस !!

मोगा, 2 दिसंबर (अशोक मौर्य) :  मोगा नगर निगम के अंतर्गत गुजरते नैशनल हाइवे एन.एच.-95 के पुलों के साथ लगती खस्ता हालत सर्विस रोड की समस्या से राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के प्रयासों से नैशनल हाइवे के पुलों के साथ लगती सर्विस रोड आखिरकार सोमवार को बनना शुरू हो गई। विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि उनकी ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नैशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया, लुधियाना को पत्र द्वारा अवगत करवाया गया था कि नगर निगम मोगा की सीमा अंतर्गत गुजरते नैशनल हाइवे एन.एच.-95 लुधियाना-फिरोजपुर रोड व फोकल प्वाइंट से दुन्नेके तक नेशनल हाइवे पर बनाए गए पुलों के साथ-साथ जो सर्विस रोड है, की हालत बहुत ही ज्यादा खस्ता है तथा जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। जिस कारण यहां अनेकों बार हादसे हो भी चुके हैं व अगर समय रहते इसे दरुस्त न किया गया, तो भविष्य में भी अनेक सड़क हादसे होंगे। जिसके चलते किसी भी समय एक्सीडेंट के कारण बड़ा जानी व माली नुकसान हो सकता है। इसके अलावा सर्दियों का मौसम होने कारण आगामी धुंधों वाले दिनों में इन गड्ढों वाली सर्विस रोड पर खतरा और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि नैशनल हाइवे एन.एच.-95 लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर जो स्ट्रीट लाइटें व हाई मास्ट आपके विभाग द्वारा लगाए गए हैं, वह काफी देर से बंद पड़े है। इसलिए पत्र द्वारा अपील की गई थी कि तुरंत ही नैशनल हाइवे एन.एच.-95 लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर फोकल प्वाइंट से दुन्नेके तक नैशनल हाइवे पर बनाए गए पुलों के साथ-साथ दोनों तरफ जो सर्विस रोड है, पर पड़े गड्ढों को पहल के आधार पर भरा जाए तथा इस सड़क को ठीक किया जाए तथा बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट प्वाइंट, हाई मास्ट व बलिंकर को पहल के आधार पर ठीक करवाया जाए। विधायक डॉ. अमनदीप ने बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हरकत में आते हुए आज मोगा के कोटकपूरा बाईपास पर नैशनल हाईवे के साथ लगते लिंक रोड को बनाना व गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि नैशनल हाईवे एन.एच-9 के साथ लगती सर्विस रोड की सड़कों में किसी प्रकार की घपलेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार व उनका मुख्य लक्ष्य विकास कार्यों को करवाकर लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाना है। 

पुलिस द्वारा चोरी/ लापता हुए 60 मोबाइल फोन बरामद ! SSP ने किया ……..

मोगा 2 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)एसएसपी मोगा, आईपीएस अधिकारी अजय गांधी की योग्य अगुवाई में समाज के शरारती व्यक्तियों के खिलाफ चलाई मुहिम में जिला पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब जिला पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोगा जिले में पिछले दो महीनों में चोरी/ लापता हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए। आपको बतादें कि फोन के असल मालिकों द्वारा इन चोरी/ लापता हुए फोन की जानकारी सरकार के CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अपलोड किए गए थे। इन आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए मोगा पुलिस की ओर से अक्टूबर व नवंबर, 2 महीनों में चोरी/ लापता हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यहाँ ये भी जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा इन मोबाइल फोन को राज्य के अलग-अलग जिलों व पंजाब के बाहर, अन्य राज्यों से भी वापिस लाया गया है। सोमवार को मोगा पुलिस द्वारा इन चोरी/ लापता हुए मोबाइल फोन को उनके असल मालिकों को एसएसपी कार्यालय में बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल फोन वापस किए गए। इस मौके पर SPH गुरशरणजीत सिंह व अन्य स्टाफ भी मौजूद था।  इस चित्र में भी एसएसपी अजय गांधी एक अन्य व्यक्ति को उसका चोरी/ गुम हुआ मोबाइल फोन सौंप रहे हैं। (छाया: सोनू जैसवाल) एसएसपी अजय गांधी एक अन्य मोबाइल मालिक को उसका चोरी/ गुम हुआ मोबाइल फोन सौंपते हुए। (छाया: सोनू जैसवाल) IPS AJAY GANDHI SSP MOGA इस मौके पर एसएसपी अजय गांधी ने आम जनता को अपील की कि किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल करें व किसी शक्की या अनजान व्यक्ति के पास अगर कागजात के बिना मोबाइल फोन है, तो उसकी खरीद न करें। इसके इलावा अगर कहीं भी आपको लावारिस फोन मिलता है, तो उस मोबाइल फोन को उसके असल मलिक या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं ताकि भविष्य में आपको किसी भी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपने मोबाइल फोन के उपयोग में लाए जा रहे हैं फोन में मौजूद जरूरी डाटा की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी लॉक लगा कर रखने, किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर ना करने की सलाह दी। इसके इलावा उन्होंने उपस्थिति से सरकार के CEIR पोर्टल संबंधी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की। ताकि किसी भी व्यक्ति को उसका गुम हुआ फोन मिलने में आसानी हो सके।

अनियंत्रित ट्रैफिक, बुजुर्गों के लिए बना मुसीबत ! सीनियर सिटीजन हुए एकजुट !!

मोगा 1 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)   ‘शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा अनियंत्रित ट्रैफिक, बुजुर्गों के लिए एक विकराल समस्या बन रहा है। जिसके चलते प्रशासन को चाहिए कि वो शहर में गाड़ियों की गति सीमा पर कंट्रोल करने संबंधी उचित कार्यवाही करे’। उक्त शब्दों का प्रगटावा सीनियर सिटीजन कौंसिल मोगा की जनरल बॉडी की हुई मीटिंग के दौरान संस्था के प्रधान सरदारी लाल कामरा ने किया। स्थानीय रेड क्रॉस डे केयर सैंटर में, सीनियर सिटीजन कौंसिल मोगा के प्रधान सरदारी लाल कामरा की प्रधानगी में संपन्न हुई इस बैठक में बुजुर्गों से संबंधित मामलों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।  मीटिंग की कार्यवाही विजय कुमार ने आरंभ करते हुए उपस्थित सदस्यों से उनके सुझाव मांगे। जिस पर साबका डी.पी.आर.ओ. ज्ञान सिंह ने शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या का मुद्दा, दलजीत सिंह भुल्लर ने जिला हेडक्वार्टर पर सीनियर सिटीजन होम बनाने की मांग जबकि अवतार सिंह ने विदेशी बैंकों की और से ईमेल के माध्यम से भेजे गए जीवन प्रमाण पत्रों को मान्यता न देने का मामला उठाया गया। जिस पर सरदारी लाल कामरा ने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ रहा ट्रैफिक बुजुर्गों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। जिसके चलते पंजाब सरकार व जिला प्रशासन को शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से कंट्रोल करते हुए गाड़ियों की स्पीड को नियंत्रित करना चाहिए व जहाँ भी नो पार्किंग जोन हैं, वहां पार्किंग बनानी चाहिए। इसके इलावा अनेक सदस्यों का तर्क था कि अधिकतर बच्चों के विदेशों में जाने से बुजुर्ग मां-बाप यहां अकेले रह जाते हैं। जिसके चलते जिला हेडक्वार्टर पर सीनियर सिटीजन होम या बुजुर्ग संभाल केंद्र बनने चाहिएं। संस्था ने इस संबंधी राज्य सरकार को पत्र लिखकर पंजाब सरकार का ध्यान इस और केंद्रित करने की बात कही। इस बैठक में ये भी बात सामने आई कि विदेशी बैंक उन्हें ईमेल के माध्यम से भेजे जा रहे हैं जीवन प्रमाण पत्र को मान्यता नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते वहां गए बजुर्गों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने मांग की कि भारत सरकार व रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को चाहिए कि वो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके निवारण की और उचित कदम उठाएं।  इसके साथ ही अपने सम्बोधन में संस्था के प्रधान कामरा ने बुजुर्गों को भलाई स्कीमों प्रति जागरूक होने की अपील की। ताकि सदस्य समय समय पर केंद्र व राज्य सरकार की और से बजुर्ग भलाई स्कीमों का उचित लाभ ले सकें। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथियों से, खासकर जिन्हें सरकारी डॉक्टर खर्च नहीं मिलता, को सरकार की और से बुजुर्गों के लिए डॉक्टरी इलाज के लिए दी जा रही सहूलियत का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की बुढ़ापा पेंशन जो की जुलाई 2021 में ₹ 1500 प्रति महीना थी, उसमें बढ़ी महंगाई के हिसाब से बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिसके चलते सदस्यों ने मांग की कि इस पैंशन को बढ़ाकर ₹ 3500 प्रति महीना किया जाना चाहिए। इसके साथ ही बैठक में ये भी बात सामने आई की मौजुदा समय में पंजाब सरकार की और से 58 साल से ज्यादा उम्र की औरतों व 65 साल की उम्र से अधिक वाले जरूरतमंद पुरुषों को पेंशन दी जाती है। जिसके चलते संस्था के औहदेदारों ने सरकार से मांग की कि इसमें पुरुषों की उम्र सीमा घटाकर 60 साल की जाए। कामरा ने ये भी बताया कि पिछले दिनों राज्य के संगरूर जिले में फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन संस्थाओं पंजाब की एकत्रता हुई थी। जिसमें मोगा संस्था की और से उनकी अगुवाई में चार सदस्य शामिल हुए थे। जिन्होंने संगरूर में उपस्थिति को मोगा कौंसिल की और से सीनियर सिटीजन की भलाई संबंधी उठाए जा रहे कदमों संबंधी जागरूक करवाया था। बैठक के अंत में संस्था में शामिल हुए नए सदस्य अवतार सिंह को सम्मानित किया गया। इस बैठक में गुरचरण सिंह सुप्रिटेंडेंट, जसवीर सिंह, अमर सिंह विरदी, लालचंद अरोड़ा, जोगिंदर सिंह संघा, सुखदेव सिंह जस्सल, जोगिन्दर सिंह लोहाम,  प्रेम कुमार, विजय कुमार सूद, सुरेश कुमार, नाहर सिंह, अजय कुमार मित्तल व जगदीप सिंह आदि मेंबर शामिल थे।

जब पिता पुत्री संबंध देख, रो पड़ी सभी आंखें !!

मोगा 1 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) “घर में बेटी का जनम होता है, तो पिता की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। और फिर वही बच्ची धीरे धीरे अपने बाप की गोद में लोरियां लेती हुई, इतनी बड़ी हो जाती है कि एक दिन उसका पराए घर जाने का समय आ जाता है। विवाह वाले दिन, सबको रुलाने वाला, पिता पुत्री का बिछौड़ा” जी हां, यही विषय था डी.एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक दिवस समागम में विद्यार्थियों द्वारा दिखाए गए एक नाटक का। जिसने समूची उपस्थिति को रुला दिया।  इस तस्वीर में, विवाह के समय, पिता-पुत्री विलाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। (छाया: सोनू)  पिता पुत्री संबंधों पर दर्शाये गए नाटक की एक अन्य झलक का दृश्य। (छाया : सोनू जैसवाल) इस प्रभावशाली नाटक में विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से पिता पुत्री संबंधों को बाखूबी दर्शाया कि किस प्रकार जब एक बच्ची, एक घर में जनम लेती है, तो बाप की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। और जैसे जैसे समय का पहिया आगे बढ़ता है, वो बच्ची भी बड़ी होती है। और धीरे धीरे वो बच्ची अपने बाप की गोद में लोरियां सुनते सुनते, गोद से उतरकर जमीन पर अपने पांवों पर चलने लगती है। फिर पहले स्कूल की पढ़ाई, फिर कालेज की पढ़ाई और अंत में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई करते करते एक दिन वो इतनी बड़ी हो जाती है कि उसका पराए घर जाने का समय आ जाता है। फिर आता है उसके विवाह का दिन। और कहीं से एक नौजवान आकर उनकी लाड़ली पुत्री का हाथ थाम कर एक बाप के घर की रौनक को अपने साथ ले जाता है। और एक पिता की पुत्री को पिता से दूर कर देता है। फिर वही बच्ची जब कभी एक पुलिस अधिकारी के रूप में, और कभी एक पायलट के रूप में तरक्की करती है, तो पिता की ख़ुशी का फिर से कोई ठिकाना नहीं रहता है। जी हां पिता पुत्री संबंधों को दर्शाता, यही विषय था, स्कूल विद्यार्थियों द्वारा मंचन किए गए नाटक का। जिसे देख खचा खच भरे समारोह स्थल में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा, जो अपने रोने पर काबू पा सका हो। सभी आँखें रो रही थी। और फिर जैसे ही पर्दा गिरा और हाल की लाइटें जगी, तो लोगों ने अपने दाएं बाएं देखते हुए चोरी चोरी अपनी अपनी आँखें पोंछी और यकायक हाल तालियों की आवाज सो गूँज उठा। और वो तालियों की गूँज ही इस बात की गवाह थी कि उपस्थिति को नाटक कितना पसंद आया और बेशक तालियों की गड़गड़ाहट ही एक कलाकार के लिए सुख का क्षण होता है, कि उसकी प्रस्तुति को, उसकी कला को, उनके नाटक के विषय को, लोगों ने कितना पसंद किया है।

दिसंबर महीना चढ़ते ही, कनाडा से, पंजाबियों के लिए आई बुरी खबर !!

मोगा 1 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  दिसंबर का महीना चढ़ते ही कनाडा से विदेशियों के लिए, खासकर भारतीयों के लिए, खासकर पंजाबियों के लिए एक बुरी खबर आई है। 1 दिसंबर, यानी कि आज से कनाडा जाने वाले विजिटर, वर्कर्स व विद्यार्थियों की और से किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के आवेदनों के लिए उनकी आवेदन व प्रोसेसिंग फीस में बढ़ोतरी की गई है। इसका सबसे बड़ा असर पंजाब के उन लोगों पर पड़ेगा जो कनाडा में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या कहीं काम कर रहे हैं।  कनाडा के डिपार्टमेंट ऑफ़ इमीग्रेशन रिफ्यूजी व सिटीजनशिप (IRCC) ने अस्थायी (Temporary) निवासियों की और से किए जाने वाले अनेक आवेदनों की फीसों में बढ़ोतरी की है। इसमें अस्थाई निवासी स्थिति के आवेदनों की बहाली (विजिटर, काम काजों व  विद्यार्थियों के लिए), कनाडा  वापस जाने के लिए आधिकारिक आवेदन, आधिकारिक तौर पर दोबारा बसने के लिए आवेदन व अस्थाई निवासी परमिट (TRP) आवेदन शामिल हैं। और इन सबके आवेदनों व उनकी प्रेसेसिंग फीसों मैं बढ़ौतरी से पंजाब के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।  पंजाबी नौजवान होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित  हालांकि अभी तक कनाडा के आई.आर.सी.सी. (IRCC) विभाग ने इन नई फीस को अपने पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। लेकिन ये जरूर कहा गया है कि नई फीसें 1 दिसंबर, यानी कि आज से बढ़ा दी जाएगी। कनाडा इमीग्रेशन माहिरों का कहना है कि कनाडा रोजाना ऐसे कदम उठा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों, खासकर पंजाब के नौजवानों पर पड़ रहा है। वैसे भी सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में कनाडा में कुल 3 लाख 19 हजार 130 भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे थे। दूसरी तरफ सरकारी आंकड़े यह भी बताते हैं कि वर्ष 2023 में कनाडा सरकार की और से कुल 8 लाख 7750 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को स्टडी वीजा दिया गया था। अब आप ऊपर दिए गए आंकड़ों से खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि  कनाडा सरकार की और से वर्ष 2023 में जारी किए गए कुल 8 लाख 7750 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी वीजा में से अकेले भारत के 3 लाख 19 हजार 130 विद्यार्थी थे। और अगर हम बात भारत के ही विद्यार्थियों की करें, तो इसमें सबसे अधिक संख्या पंजाब के विद्यार्थियों की थी।  कनाडा जाने के चाहवान पंजाबी लोग झेलेंगे दोहरी मार  आपको बतादें कि कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष का खर्चा 25 से 30 लाख के बीच में आ जाता है। लेकिन कनाडा इम्मीग्रेशन माहिरों के अनुसार कनाडा सरकार की और से विभिन्न आवेदनों की फीसों व उनकी प्रोसेसिंग फीसों में की गई बढ़ौतरी का सीधे असर बड़ी संख्या में पंजाब से जाने वाले विद्यार्थियों व वर्क परमिट पर कनाडा रह रहे लोगों पर पड़ेगा। अब पंजाबियों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। क्यूंकि एक तो इस वक्त कनाडा में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, और अब ऊपर से विभिन प्रकार के आवेदनों की फीसों व उनकी प्रेसेसिंग फीसों में बढ़ौतरी से भारतियों, खासकर पंजाबियों का महंगाई की दोहरी मार झेलना निश्चित है।

29 वर्षों की मेहनत लाई रंग ! मैडम अमनदीप को मिला ये ख़ास सन्मान !!

मोगा 30 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)  मौका था डी.एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक दिवस समागम का। स्थानीय मैजेस्टिक रिजॉर्ट में हुए इस प्रभाव शाली समागम में विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा व चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन रशपाल सिंह धालीवाल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की थी। इस अवसर पर जहां विभिन्न वर्गों के अनेक विद्यार्थियों को समय समय पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सन्मानित किया गया, वहीं स्कूल की सीनियर मोस्ट व Biology (जीव विज्ञान) की अध्यापिका अमनदीप बेदी, जिन्हें की हाल ही में राष्ट्रीय स्तरीय संस्था ‘फैप’ (फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन) द्वारा ‘बैस्ट टीचर, अवार्ड से सन्मानित किया गया था, को शिक्षा के क्षेत्र में अपने इस बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए स्कूल प्रशासन की और से समागम के मुख्य मेहमानों के हाथों सन्मानित करवाया गया। ‘फैप’ द्वारा अमनदीप बेदी को दिए गए सर्टिफिकेट की कॉपी (छाया: अशोक) जिक्रयोग्य है कि राष्ट्रीय स्तरीय संस्था ‘फैप’ (फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन) की ओर से हाल ही में ‘मैगा ओलम्पियाड कॉम्बैट’ करवाया गया था। जिसके विजेताओं को सन्मानित करने के लिए 16 नवंबर को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक समागम का आयोजन करवाया गया था। जिसमें जहां विभिन वर्गों के विद्यार्थियों को अलग अलग विषयों में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सन्मानित किया गया था, वहीं अनेक अध्यापकों को विभिन विषयों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी सन्मानित किया गया था। उस वक्त ‘फैप’ की और से अन्य अध्यापकों के साथ साथ डी.एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अध्यापिका अमनदीप बेदी को पिछले 29 वर्षों से स्कूल में उनके द्वारा दिए गए बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए सन्मानित किया गया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन की और से गत दिवस हुए स्कूल के वार्षिक दिवस समागम में पुनः अमनदीप बेदी को सन्मानित कर उनकी होंसला अफजाई की गई।  AMANDEEP BEDI जब मोगा टुडे न्यूज़ की टीम ने मैडम अमनदीप बेदी से बात की, तो उन्होंने इस सम्मान के लिए ‘फैप’, स्कूल प्रशासन, अपने सहपाठी अध्यापकों व अपनी दोनों बेटियों एविड व अनहद का धन्यवाद किया। अमनदीप बेदी ने कहा कि 29 वर्ष पहले, जब उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान डालने का फैसला लिया था, तब वे इसी जज्बे से इस क्षेत्र में आई थी कि वह बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपना दिन-रात एक कर देंगी। और आज उन्हें इस बात की खुशी है कि ‘फैप’ सहित स्कूल प्रशासन ने उन्हें यह सम्मान देकर उनकी 29 वर्षों की मेहनत का फल उन्हें दिया है। मैडम बेदी ने कहा कि आज उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके पढ़ाई हुए अनेक विद्यार्थी ज्यूडिशरी, प्रशासनिक,  पुलिस सेवाओं के इलावा निजी क्षेत्र में भी उच्च पदों पर आसीन हैं। अमनदीप बेदी ने कहा कि कई विद्यार्थियों को Biology विषय मुश्किल लगता है। जिसके चलते शुरू-शुरू में उन्हें अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन जैसे-जैसे समय का पहिया आगे बढ़ता गया, उनका तजुर्बा और होंसला भी बढ़ता गया। जिसके चलते ही आज वे यह मुकाम हासिल कर पाई हैं। अमनदीप बेदी ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेंगी।  इधर अध्यापक अमनदीप बेदी के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्विनी शर्मा, सदस्य डा आशा गोयल, अर्जुन कांसल व रोहित खुराना सहित प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने अमनदीप बेदी को  बधाई दी।  

डी.एन. मॉडल स्कूल का वार्षिक समारोह ! विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने बांधा उपस्थिति का समां !!

मोगा 30 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)  बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। ऐसी गतिविधियों से बच्चों में अल्प आयु से ही आत्मविश्वास बढ़ता है। इसी उद्देश्य को लेकर शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डी.एन.मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समागम बड़े ही हार्दिक माहौल में सम्पन्न हुआ। स्थानीय मैजेस्टिक रिजॉर्ट में मनाए गए इस वार्षिक दिवस समागम में विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डॉ अमनदीप अरोड़ा व चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन रशपाल सिंह धालीवाल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। जिनके साथ नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्वनी शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित कर समागम शुरू करवाया।  इस मौके पर पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत करते विद्यार्थी (छाया: सन्नी मूवीज) समागम में रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी दयानंद जी के जीवन पर आधारित नाटिका के मंचन से की गई। जिसके उपरांत स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्कूली बच्चों ने उपस्थिति का स्वागत किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय, उप-शास्त्रीय नृत्य, पारंपरिक पंजाबी व अन्य प्रादेशिक लोक नृत्य, कव्वाली, भजन, देशभक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गिद्दा आदि के माध्यम से बिखेरे गए अनेक रंगों को उपस्थिति ने खूब सरहाया। छात्रों ने देश के कोने कोने, विभिन राज्यों में फैले सभ्याचार के अनेक रंगों की झलक को एक मंच पर प्रस्तुत कर उपस्थिति का समां बांधे रखा। तालियों की गूँज के चलते बच्चों व अध्यापकों का उत्साह देखते ही बनता था। अपने बच्चों की इन विभिन प्रस्तुतियों को देखकर अभिभावक भी काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए, कि मानों अब उनके बच्चों का सुनहरी भविष्य सही हाथों में है।  इस अवसर पर गुजराती नृत्य पेश करते विद्यार्थी (छाया: सन्नी मूवीज) अपने संबोधन में विधायक डॉ अमनदीप अरोड़ा ने जहाँ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए विभिन रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि डी.एन. मॉडल स्कूल, इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है। स्कूल के अनेकों छात्र प्रत्येक वर्ष ज्यूडिशरी, प्रशासकीय, पुलिस सहित निजी क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन होकर जहां अपना बेहतरीन भविष्य तो बना ही रहे हैं, वहीं स्कूल भी दिन प्रतिदिन बुलंदियों के नए शिखरों को छू रहा है। जिसके लिए उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट, स्कूल की प्रिंसिपल सहित अन्य स्कूल स्टाफ को बधाई दी।  इस अवसर पर उपस्थित लोग वार्षिक दिवस समागम का आनंद लेते हुए (छाया: सन्नी मूवीज) स्कूल के अध्यक्ष तुषार गोयल ने इस समागम को सफल बनाने के लिए अपना कीमती समय निकालकर उपस्थित हुए शहर के गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का प्रमुख उद्देश्य बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में निपुण बनाना है। तुषार ने विश्वास दिलाया कि बच्चों की बेहतरी के लिए स्कूल मैनेजमेंट व उनके स्कूल का मेहनती एवं तजुर्बेकार स्टाफ वचनबद्ध है। प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षा के साथ-साथ साहित्यिक गतिविधियों में भी भाग लेते रहने की प्रेरणा दी। कालिका तांडव नृत्य प्रस्तुत करते विद्यार्थी (छाया: सन्नी मूवीज) विधायक डॉ अमनदीप को सन्मानित करते प्रिंसिपल सोनिया कलसी। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य। (छाया: सन्नी मूवीज) इस कार्यक्रम में डा अमृतपाल सिंह सोढ़ी, डा संजीव मित्तल, डा मीनाक्षी, डा सुकन्या मित्तल, एडवोकेट अमित घई, अविनाश गुप्ता, पार्षद साहिल अरोड़ा, पार्षद भरत भूषण गुप्ता, बबिता गोयल, आशीष अग्रवाल, हैरी जिन्दल, अजय कांसल, पंकज सूद, दीप बांसल, वरुण मित्तल, साहिल जैदका, मालविका सूद, नरेश बोहत ने भी शिरकत की। जबकि मैनेजमेंट सदस्यों में अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्वनी शर्मा, डा आशा गोयल, अर्जुन कांसल, रोहित खुराना ने उपस्थित रहकर बच्चों की होंसला अफ़्जाई की। हलांकि मंच का संचालन अध्यापिका ज्योति सूद व कपिला गुगनानी ने बखूबी किया, लेकिन स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी परदे के पीछे रहकर स्कूल के इस वार्षिक दिवस समागम को सफल बनाने में अपना दिन रात एक किया। 

राज्य नगर निगम, नगर कौंसिल व पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा का बड़ा ऐलान !

मोगा, 30 नवंबर (मुनीश जिन्दल) :  पंजाब में होने वाले नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत के चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है। प्रदेश भाजपा के महासचिव अनिल सरीन ने मोगा के जिला दफ्तर में जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग की अध्यक्षता में चुनावों संबंधी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए खुलासा किया कि ये चुनाव, भाजपा कमल के फूल के निशान पर लड़ेगी तथा पंजाब में होने वाले इन चुनावों में भाजपा सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इस बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग, पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, सीनियर नेता निर्धड़क सिंह बराड़, त्रिलोचन सिंह गिल, सुखनंदन अग्रवाल, महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, मंडल अध्यक्ष बाघापुराना दीपक तलवाड़, गगन लूंबा, राय वरिंदर पब्बी धर्मकोट, यूथ नेता कशिश धमीजा, मंडल नेता संजीव गुप्ता, नवल सूद, तेजेन्द्र सिंह, हंसराज, हेमंत सूद, जङ्क्षतदर चड्ढा, सुखा सिंह, सुखविंदर सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।  अनिल सरीन ने कहा कि फतेहगढ़ पंजतूर में होने वाले नगर पंचायत चुनावों के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह गिल, पूर्व एस.पी व जिला महामंत्री मुख्तयार सिंह, मंडल अध्यक्ष सुखविंदर सिंह इन चुनावों के लिए इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह धर्मकोट में होने वाले चुनाव में पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला महामंत्री राहुल गर्ग, मंडल अध्यक्ष वरिंदर पब्बी को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बाघापुराना नगर कौंसिल चुनाव के लिए भाजपा के सीनियर नेता निर्धड़क सिंह बराड़, जिला महामंत्री विक्की सितारा, मंडल अध्यक्ष दीपक तलवाड़, सुखनंदन अग्रवाल इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। अनिल सरीन ने खुलासा किया कि भाजपा कमल के फूल के निशान पर नगर कौंसिल, नगर पंचायत व नगर निगम के चुनावों की सभी सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों के लिए भाजपा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है तथा भाजपा मजबूती से इन चुनावों में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि सरगर्म तथा पार्टी को समर्पित उम्मीदवारों को इन चुनावों में प्रत्याशी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत है तथा भाजपा का वोट बैंक भी पहले से भड़ा है। जिसके चलते उन्होंने इन नगर कौंसिल, नगर निगम व नगर पंचायतों में भाजपा के उम्मीदवारों की भारी जीत का दावा किया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि फतेहगढ़ पंजतूर, धर्मकोट व बाघापुराना में होने वाले नगर कौंसिल के चुनावों में उम्मीदवारों के लिए भाजपा द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा सरगर्म कार्यकर्ताओं को इन चुनावों में उम्मीदवार बनाया जाएगा तथा उम्मीदवारों को पार्टी पूरी तरह सहयोग करेगी, ताकि इन चुनावों में अधिक से अधिक उम्मीदवारों को विजयी बनाकर भाजपा को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके। उन्होंने जिले के समूह मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारियों से अपील की कि वह अपने-अपने इलाके में होने वाले नगर कौंसिल, नगर पंचायतों के चुनावों के लिए जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम पार्टी के जिला दफ्तर में दें, ताकि उनको उम्मीदवार बनाकर गतिविधियां शुरू की जा सके। 
error: Content is protected !!