logo

mogatodaynews

administrator

‘मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी’, PSDT के क्रियान्वयन में करेगी पूर्ण सहयोग : सीए प्रेम सिंघल

मोगा 22 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)  ‘मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी ने असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (AETC) मोगा पूनम गर्ग को पंजाब विकास कर (Punjab State Development Tax – PSDT) के सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन में अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है’। इन बात का खुलासा सोसाइटी के संरक्षक सीए प्रेम सिंघल ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया। सीए प्रेम सिंघल ने बताया कि शुक्रवार को मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सदस्यों की AETC मोगा पूनम गर्ग के साथ एक विशेष बैठक हुई, जिसमें AETC मोगा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी से PSDT को लागू करने में अपनी एहम भूमिका निभाने की अपील की। इसके साथ ही AETC पूनम गर्ग ने मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सदस्यों को करदाताओं के बीच इस कर से संबंधित जानकारी और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।  POONAM GARG (AETC MOGA) AETC मैडम पूनम गर्ग ने PSDT संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब विकास कर एक महत्वपूर्ण राजस्व संग्रह योजना है, जिसका उद्देश्य पंजाब राज्य के समग्र विकास और प्रगति के लिए आर्थिक संसाधन जुटाना है। यह कर मुख्य रूप से उन नागरिकों से वसूला जाएगा, जो आय के एक निश्चित स्तर को पार करते हैं। PSDT के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग राज्य के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य विकासात्मक परियोजनाओं को मजबूत करने में किया जाएगा। AETC पूनम गर्ग ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि PSDT के क्रियान्वयन में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे करदाताओं और प्रशासन के बीच एक सेतु की भूमिका निभाते हैं। उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से न केवल करदाताओं को उनके दायित्वों को समझने में मदद मिलेगी, बल्कि यह सुनिश्चित होगा कि वे सही समय पर कर का भुगतान करें। AETC मोगा पूनम गर्ग ने उम्मीद जताई कि मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सहयोग से PSDT का क्रियान्वयन न केवल सुगम होगा, बल्कि इससे करदाताओं और प्रशासन के बीच विश्वास और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। बैठक में, सोसाइटी के संरक्षक सीए प्रेम सिंघल, अध्यक्ष सीए अशोक अग्रवाल, सचिव सीए नरहरी भूषण ने AETC मैडम पूनम गर्ग को आश्वासन दिया कि उनकी सोसाइटी न केवल PSDT के क्रियान्वयन में प्रशासन का समर्थन करेगी, बल्कि करदाताओं को उनके दायित्वों को समझाने और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने में भी सक्रिय भूमिका निभाएगी। इस बैठक में सोसाइटी के अन्य ओहदेदार व सदस्य जिनमें संयुक्त सचिव सीए प्रीति गुप्ता, सीए पवन गुप्ता, सीए रोहित सिंगला, सीए दिक्षित गर्ग, सीए विशाल मित्तल और सीए विवेक गुप्ता शामिल थे। जबकि विभाग की और से मैडम AETC पूनम गर्ग के इलावा ETO चमन लाल सिंगला व ETO महेश गर्ग भी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सोसाइटी के सभी सदस्यों ने PSDT की सफलता के लिए हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।  

पुलिस ने जनता की सुरक्षा के लिए शुरू किये नए वाहन ! विधायक लाडी ने दिखाई झंडी !!

मोगा 21 नवम्बर (अशोक मौर्य) सब डिवीजन धर्मकोट के क्षेत्र में आम लोगों के लिए ट्रैफिक की समस्या व उनकी सुरक्षा, इलाका निवासियों के लिए लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई थी। जिसके चलते सब डिवीजन धर्मकोट में पुलिस द्वारा अनेक वाहनों की शुरुआत की गई है। जो कि इलाके में 24 घंटे पैट्रोलिंग करेंगे।  इन वाहनों को विधानसभा हल्का धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस व डीएसपी सब डिवीजन धर्मकोट रमनदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी, मीडिया के रूबरू भी हुए। क्या कहना था विधायक लाडी का, आइए आप खुद ही सुनलें :  DAVINDERJIT SINGH LADDI DHOS (MLA DHARAMKOT)

मोगा वासियों के दिन की शुरुआत हुई गोलियां की आवाज के साथ !

मोगा 21 नवम्बर (मुनीश जिन्दल) मोगा वासियों के लिए वीरवार के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं थी। गोलियों की धाएं धाएं ने, एक बार तो लोगों में सहम का माहौल बना दिया था। लेकिन इस सबमें जो अच्छी बात रही, वो ये है कि इसमें हमारी पंजाब पुलिस का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ। व हमले के बावजूद हमारी पुलिस ने मुस्तैदी व बहादुरी दिखाते हुए जहां खुद को तो सुरक्षित रखा ही, वहीं हमलावर को भी उसके अंजाम तक पहुंचा दिया। आखिरकार पुलिस पर ये हमला करने वाला हमलावर कौन था ? पुलिस पर इसने हमला क्यों किया ? कहां घटित हुई ये घटना ? हमलावर द्वारा चलाई गयी गोलियों का परिणाम क्या निकला ? आपके इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको ले चलते हैं आईपीएस अधिकारी एसएससी मोगा अजय गांधी के पास :  IPS AJAY GANDHI (SSP MOGA)

पंजाब सरकार मुलाजिमों के हितों के लिए हमेशा तत्पर : विधायक अमनदीप

मोगा, 21 नवंबर (अशोक मौर्य) “राज्य सरकार मुलाजिमों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहती है”। इन शब्दों का प्रगटावा विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने निवास स्थान पर नगर निगम मोगा में मिली पक्की नौकरियों पर मुलाजिमों का पहला वेतन आने पर खुशी जाहिर करते हुए मुंह मीठा करवाने के अवसर पर प्रकट किए। इस मौके पर पक्की नौकरी पर लगे मुलाजिमों ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान व विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का विशेष तौर पर धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि वह अपनी ड्यूटी व कार्य को बड़ी निष्ठा व लगन से निभाएंगे।  इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने मुलाजिमों का मुंह मीठा करवाते हुए वाहेगुरु से मुलाजिमों की तरक्की व उज्जवल भविष्य की कामना की अरदास की। उन्होंने कहा कि समय-समय की अकाली, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दर-दर की ठोकरें खाने के बावजूद मुलाजिमों को नौकरी नहीं मिली। लेकिन जब से पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार आई है, तब से मुलाजिमों को पक्का रोजगार मिला है तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भगवंत मान सरकार हमेशा प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई भी समस्या पेश आती है तो वो उनके ध्यान में लाई जाए, ताकि उसका पहल के आधार पर समाधान किया जा सके। इस मौके पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद भरत गुप्ता, पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती, पिंटू तायल के अलावा नगर निगम के मुलाजिम व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

शाम के दीवाने, भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ !

शाम के दीवाने, भजन संध्या में उपस्थित महिला श्रद्धालु। (छाया: सोनू जैसवाल) मोगा 20 नवम्बर (सोनू जैसवाल)  शाम के दीवाने संस्था की पहली भजन संध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। स्थानीय चोखा पैलेस में हुए इस समागम में इस्कॉन प्रचार समिति कुरुक्षेत्र से पहुंचे साक्षी गोपाल दास जी महाराज की टीम ने कृष्ण भजनों से सभी का मन मोह लिया। इस समागम का उद्घाटन विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ने जब्कि दरबार उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर सीमांत गर्ग ने किया।  समागम में उपस्थित अन्य श्रद्धालु गण। (छाया: सोनू जैसवाल) समागम में इस्कॉन प्रचार समिति कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास जी महाराज की टीम ने भगवन कृष्ण के भजनों से पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर इस्कॉन प्रचार समिति मोगा के अध्यक्ष नवीन सिंगला, अध्यक्ष राजपाल ठाकुर, संरक्षक राजकमल कपूर, संरक्षक प्रवीण गर्ग, हर्ष गोयल, पार्षद भारत भूषण, देवेंद्र कुमार शर्मा प्रोजेक्ट चेयरमैन, देव कुमार, आचार्य नंदलाल शास्त्री, प्रेमदीप बांसल, नवीन गोयल एडवोकेट, नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक धमीजा, पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू सहित बड़ी संख्या में अनेक महीला व पुरुष श्रद्धालुओं ने अपनी हाजरी लगवाई। 

जेल में बन्द ने ही करवा दिया काण्ड ! पुलिस ने उसके गुर्गों को हथियार सहित किया काबू !!

मोगा 20 नवम्बर (रिक्की आनन्द)  जिला मोगा के थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 13 नवंबर को मेजर सिंह उर्फ़ मन्ना वासी गांव मानुके के घर हुई फायरिंग के मामले को सुलझाते हुए इस संबंधी दो नौजवानों को काबू कर उनके पास से एक देसी पिस्टल 30 बोर, एक जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद किए। आपको बतादें इस सारे घटनाक्रम के पीछे का मास्टरमाइंड, फिलहाल फरीदकोट जेल में बंद है। जिसके खिलाफ राज्य के विभिन जिलों के विभिन पुलिस थानों में कुल 6 मामले दर्ज हैं। मीडिया से ये जानकारी एसपीडी बाल कृष्ण सिंगला ने एक पत्रकार वार्ता कर जारी की। इस मौके पर उनके साथ सीआईए स्टाफ मोगा के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़, थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी हरविंदर सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। एसपीडी सिंगला ने बताया कि पिछले सप्ताह 13 नवंबर को शाम 6:50 पर स्प्लेंडर सवार दो अज्ञात लोगों की ओर से मेजर सिंह उर्फ़ मन्ना वासी गांव मानुके के घर के गेट पर उन्हें मारने की नियत से फायरिंग की गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा मेजर सिंह की पत्नी रमनदीप कौर के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अधीन धारा 125, 3(5) BNS, 25/27-54-59 आर्म एक्ट के अतिरिक्त जुर्म में बढ़ौतरी करते हुए 109 BNS, थाना निहाल सिंह वाला दर्ज किया गया था। मामले की अग्रिम जांच में यह बात सामने आई थी कि यह फायरिंग विनय सहोता (19) वासी फिरोजपुर सिटी व जितेंद्र सिंह  (21) वासी गांव महल पुलिस थाना कोट-ई-सेखां, जिला मोगा की ओर से की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को इस मामले में नामजद्द कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्तौल 30 बोर व एक जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद किया है। दोषी विनय सहोता उर्फ विनय व जितेंद्र सिंह उर्फ अर्श ने पूछताछ के दौरान बताया कि इन्होंने मेजर सिंह के घर यह फायरिंग जसपाल सिंह उर्फ जस्सा (24) वासी फिरोजपुर के कहने पर की थी व वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल व मोटरसाइकिल भी इन्हें जसपाल सिंह उर्फ जस्सा ने ही उपलब्ध करवाया था।  जसपाल सिंह उर्फ जस्सा के खिलाफ पहले भी काफी मुकदमे दर्ज हैं व इस समय वह फरीदकोट जेल में बंद है। जिसको अब प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया जाएगा। आपको यहां बता दें कि पुलिस द्वारा काबू किए गए विनय सहोता के खिलाफ तो पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। लेकिन जितेंद्र सिंह के खिलाफ जून 2023 में पुलिस स्टेशन मखु, जिला फिरोजपुर में एक मामला दर्ज हुआ था जबकि इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड जसपाल सिंह उर्फ जस्सा जो कि फिलहाल फरीदकोट जेल में बंद है, के खिलाफ पहले से विभिन्न जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में कुल 6 मामले दर्ज हैं।

पंजाबी ने अमेरिका की धरती पर लहराया तिरंगा ! 3 गोल्ड मैडल किए अपने नाम !!

इस तस्वीर में भी हरविंदर सिंह सलहीना विजेता अमन प्रकाश टोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं। (छाया : खेल संवाददाता) मोगा 19 नवम्बर (खेल संवाददाता)   पिछले दिनों अमेरिका के लॉस विंग में हुई दुनिया की नंबर वन वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक पंजाबी ने देश का मान रखते हुए 90 किलोग्राम के वर्ग में परचम लहराते हुए 3 गोल्ड मैडल अपने नाम कर अमेरिका की धरती पर तिरंगा फहरा दिया। आईबीएफ के एशिया अध्यक्ष व स्ट्रांग मैन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह सलहीना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के सारे देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। वे भारत से अपनी टीम लेकर पहुंचे थे। जिसमें भारत के खासकर पंजाब के अबोहर शहर के अमन प्रकाश टोनी ने 90 किलो भार वर्ग के मास्टर में हिस्सा लिया तथा एक के बाद एक, कुल तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किये। सलहीना ने कहा कि टोनी ने जहां अमेरिका में इतिहास रचा, वहीं उसने 2025 में होने वाली ओलंपियन के लिए भी क्वालीफाई किया है। सलहीना ने कहा कि खेलें मनुष्य जीवन का जरूरी अंग है व पंजाबियों की विशेष पहचान है।पंजाबियों ने खेल जगत में बड़े मुकाम हासिल करके दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया है, जिसके लिए वे खिलाड़ियों को बधाई देते हैं।  

महिला कमीशन के नोटिस पर चन्नी ने मांगी माफ़ी ! कहीं ये बातें !!

मोगा 19 नवम्बर (रिशब कुमार)  पंजाब के साबका मुख्यमंत्री व जालंधर से मौजूदा लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी ने आखिरकार पंजाब राज्य महिला कमीशन के कारण बताओ नोटिस के जवाब में अपनी सार्वजनिक बातचीत में माफ़ी मांग ली। आपको याद ही होगा कि गत दिवस चरणजीत सिंह चन्नी की एक स्पीच का सो मोटो नोटिस लेते हुए, पंजाब राज्य महिला कमीशन ने, पंजाब राज्य महिला कमीशन एक्ट 2001 की धारा 10 के अधीन मिली अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, औरतों के अधिकारों, सम्मान व सुरक्षा की उल्लंघना का हवाला देते हुए चन्नी को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के माध्यम से पंजाब राज्य महिला कमीशन की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को 19 नवम्बर, यानी आज सुबह 11:00 बजे पंजाब राज्य महिला कमिशन के मोहाली स्थित कार्यालय में निजी तौर पर हाजिर होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। लेकिन पंजाब के साबका मुख्यमंत्री व जालंधर से मौजूदा लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी एक सार्वजानिक बातचीत में माफ़ी मांग, अपना पक्ष रख दिया।  जिक्रयोग्य है कि बीते दिनों राज्य की गिद्दड़वाहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पंजाब के साबका मुख्यमंत्री व जालंधर से मौजूदा लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पार्टी की उमीदवार अमृता वड़िंग के हक़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। जहाँ अपने सम्बोधन के दौरान चन्नी ने कहा था कि एक जाट की 2 पत्नियां हैं। दोनों एक दूसरे को कुत्ते की बीवी कहती हैं। यही हाल भाजपा और आम आदमी पार्टी का है। चन्नी द्वारा किया गया सम्बोधन अनेक लोगों के, खासकर महिलाओं के गले की हड्डी बन गया था। और जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, तो पंजाब राज्य महिला कमीशन ने इसका कड़ा नोटिस लेते हुए साबका मुख्यमंत्री व मौजूदा लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी को एक चुनाव रैली के दौरान औरतों के लिए इस्तेमाल की गई भद्दी व अपमानजनक टिप्पणी संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किया था।  इस मामले में आज चन्नी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सार्वजानिक माफ़ी मांगी है। अपनी बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वे मनगढ़ंत बात नहीं करते है। उन्होंने कहा कि वह किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते। चन्नी ने कहा कि अचानक तौर पर उन्होंने सुना सुनाया चुटकुला सुनाया था। चन्नी ने कहा कि वह झुक कर चलने वाले व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो वह उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगते है। चन्नी ने कहा कि चुनावों के दौरान, महिलाओं ने भारी गिनती से उन्हें वोट दी थी। चन्नी ने कहा कि वे महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल से कहना चाहते है महिला आयोग ने पहले भी उन्हें नोटिस जारी किया था और अब फिर से वोटों के दौरान उन्हें नोटिस जारी किया है, चन्नी ने कहा कि लेकिन वह उस ओर नहीं जाना चाहते। चन्नी ने कहा कि अगर किसी को भी उनकी बातों से ठेस पहुंची है, तो वह दोबारा हाथ जोड़कर माफी मांगते है। बता दें कि बीते दिन महिला आयोग ने इस मामले में लोकसभा स्पीकर को भी पत्र लिखने की बात कही थी। इधर इस मामले को लेकर पंजाब चुनाव आयोग ने कहा है कि हमारे पास चन्नी के सारे घटनाक्रम को लेकर कोई शिकायत नहीं पहुंची है। हाँ, लेकिन अगर कोई शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई जरूर की जाएगी। चन्नी के जिस बयान पर पंजाब महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने से पहले महिला आयोग ने चन्नी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया था। जिसे चन्नी जी ने भली भांती कैश किया है।

लाइव होकर आत्मदाह की धमकी देना पीड़िता को आया रास ! पुलिस ने किया मामला दर्ज !

मोगा 18 नवम्बर (रिक्की आनंद)  पंजाब के जिला मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला का गांव माछीके इन दिनों सुर्खियों में था। दरअसल पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध माछीके गांव की एक पीड़िता जसप्रीत कौर ने गत दिवस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर उसे इन्साफ न मिलने की सूरत में एसएसपी दफ्तर के आगे आत्मदाह करने की धमकी दी थी। उसने सोमवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने व आत्मदाह करने की बात कही थी। पीड़ित महिला जसप्रीत द्वारा सोमवार को अपने निर्धारित समय पर अपने साथियों सहित एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया गया था, लेकिन पुलिस ने उसे समझा बुझाकर यह धरना उठा दिया था कि उसकी फाइल डीए लीगल के पास परामर्श के लिए गई हुई है। आईये पहले आप सुनिए जिला के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव माछीके की पीड़िता जसप्रीत कौर की जुबानी कि आखिरकार किस बात का न्याय वह पिछले लंबे समय से पुलिस से मांग रही थी, जिसके चलते उसे आखिरकार एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की धमकी देनी पड़ी। JASPREET KAUR (VICTIM) (VILLAGE MACHIKE) इसी बीच पुलिस की और से एसपी हेड क्वार्टर गुरशरणजीत सिंह की और से जारी एक वीडियो मीडिया कर्मियों से सांझा किया गया, जिसमें पुलिस द्वारा मीडिया को इस मामले में पुलिस कार्रवाई से अवगत करवाया गया। क्या कहना था एसपी हेड क्वार्टर गुरशरण जीत सिंह का, आईये अब आप वो भी सुनलें :  PPS GURSHARANJIT SINGH, SPH, MOGA लेकिन इधर देर शाम होते होते, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डी.ए. लीगल की राय आने के बाद पुलिस इस मामले को लेकर हरकत में आ चुकी थी। जिसके बाद जब थाना प्रभारी निहाल सिंह वाला हरविंदर सिंह से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि इस संबंधी पीड़िता जसप्रीत कौर के बयानों के आधार पर उसके पति जसप्रीत सिंह वासी गांव छापा जिला बरनाला के खिलाफ धारा 318, 85, 82 बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।  

चोरी के 9 मोटरसाइकिल सहित 3 काबू ! जानो कौन-कौन से मोटरसाइकिल हुए हैं बरामद …………

पुलिस द्वारा बरामद किये गए मोटरसाइकिलों की लिस्ट (छाया: अशोक मौर्य) मोगा 18 नवम्बर (क्राइम रिपोर्टर) जिला मोगा के कस्बा धर्मकोट की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तीन व्यक्तियों को काबू कर उनके पास से चोरी के कुल 9 मोटरसाइकिल बरामद किये हैं। डीएसपी सब डिवीजन धर्मकोट रमनदीप सिंह व थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया को इस संबंधी जानकारी दी। कौन-कौन से मोटरसाइकिल बरामद किये गए हैं, किन व्यक्तियों को काबू किया गया है व कौन-कौन से मामले उन पर पहले से दर्ज हैं, आइये सुनिए पीपीएस अधिकारी रमनदीप सिंह की जुबानी : PPS RAMANDEEP SINGH, DSP SD DHARAMKOT
error: Content is protected !!