logo

mogatodaynews

administrator

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर का हुआ चालान ! लगी ये धाराएं ………..

जालंधर 16 नवम्बर (रिशब कुमार) पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी का यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते चालान कटा है। जोन-2 के ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी को रोक कर हूटर व ब्लैक फिल्म की परमीशन दिखाने को कहा गया था। लेकिन उसका ड्राइवर परमीशन दिखाने में असमर्थ रहा। और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी के साथ एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी थी। ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि औलख की गाड़ी का हूटर बजाने, ब्लैक फिल्म, मिस बिहेव व बिना पॉल्यूशन गाड़ी चलाने का चालान काटा गया है।  आपको यहां बता दें कि मनकीरत औलख सेक्टर-70 की पॉश सोसायटी होमलैंड में रहता है। शुक्रवार को गुरु पर्व के चलते वह गुरुद्वारा सिंह शहीदां में अपनी लैंड क्रूजर कार पर सवार था। उनके साथ एक फॉर्च्यूनर कार भी थी। बताया जा रहा है कि औलख ने गुरुद्वारा साहिब के बाहर लंगर लगाना था। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। मनकीरत औलख व उसके चार गनमैन गाड़ी में सवार थे। ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने औलख की कार सड़क पर खड़ी की थी। गाड़ी का हूटर बजाया गया और उस पर ब्लैक फिल्म लगी थी। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी साइड में लगाकर हूटर व ब्लैक फिल्म की परमीशन दिखाने को कहा। तो पहले ड्राइवर ने उसके परमीशन होने की बात कही। लेकिन बाद में वह परमीशन दिखाने में टाल मटौल करने लगा। इसी दौरान लंगर लगाने के लिए उतरे मनकीरत औलख तुरंत भागकर गाड़ी में चढ़ गए और उन्होंने मौके से गाड़ियां भगाली। जिसके बाद अब उनकी गाडी का चालान काटा गया है। 

विकास कार्यों व शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना मेरा मुख्य उद्देश्य : विधायक डा. अमनदीप

मोगा, 15 नवम्बर (मुनीश जिन्दल) : गांवों के स्कूलों का सौंदर्यीकरण के लिए हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने जो प्रयास किए हैं, उसके लिए गांवों के सरपंचों, पंचों व शहर के पार्षदों ने हलका विधायक की प्रशंसा की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के मेयर बलजीत सिंह चानी, यूथ विंग नेता सन्नी धालीवाल, सोशल मीडिया इंचार्ज कुलविंदर सिंह तारेवाला, पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती ने कहा कि मोगा के गोधेवाला स्कूल का सौंदर्यीकरण होने के लिए हलका विधायक डा. अमनदीप की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधायक डा. अरोड़ा शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।  इसके अलावा गांव चडिक़ के स्कूल की काया कल्प के लिए गांव के जागीर पत्ती सरपंच गुरप्रीत सिंह गोपी, सरकार पत्ती सरपंच हरजिंदर कौर, ब्लाक अध्यक्ष जगतार चडिक़, जसप्रीत सिंह जौहल ने भी हलका विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गांव चडिक़ हलके का एक बड़ा गांव है। गांव के स्कूल के लिए विधायक ने विशेष रुचि लेकर स्कूल की काया कल्प करने का जो हमें तोहफा दिया है, इसके लिए हम सारे गांव निवासी उनके धन्यवादी हैं। गांव धल्लेके की सरपंच मनदीप कौर जौहल, यूथ नेता जैसमीन सिंह, पंच महेन्द्रपाल सिंह, पंच अमरीक सिंह, तेजप्रीत सिंह ने कहा कि हम हलका विधायक डा. अरोड़ा का आभार करते हैं जिन्होंने गांव के स्कूल का सौंदर्यीकरण के लिए गांव के स्कूल को चुना है। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य विकास कार्यों को पहल देकर करवाना व शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी तथा पंजाब की भगवंत मान सरकार से अधिक से अधिक ग्रांट लाकर स्कूलों को और आधुनिक सहूलियतों के साथ लैस किया जाएगा।

क्यूँ ख़ास होता है कार्तिक पूर्णिमा या प्रकाशोत्सव का पवित्र दिन !!

मोगा 15 नवम्बर (मुनीष जिन्दल) कार्तिक महीने के अंतिम दिन स्थानीय गीता भवन मंदिर में श्रद्धालुओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। गीता भवन मोगा के गद्दी नशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी की निगरानी में हुए एक साधारण धार्मिक कार्यकर्म में सुबह सर्वप्रथम तुलसी पूजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खासकर महिलाओं ने भाग लिया। गीता भवन की इस्री सभा ने अपने स्तर पर संयुक्त रूप से तुलसी मां की साड़ी, सुहाग का सामन, पाजेब, चुटकी, सिंगार का सामन व मिठाई आदि लाकर तुलसी महारानी का पूजन किया। पूजा अर्चना करवाने की रस्म राम पंडित जी ने मंत्रोउच्चारण के साथ विधि पूर्वक करवाई।  स्वामी वेदांत प्रकाश जी स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने बताया कि आज के दिन का विशेष महत्व है। आज के दिन तीर्थ स्थलों में जाकर गंगा स्नान का भी बहुत महत्व है। इसके साथ ही स्वामी जी ने आज के दिन तीर्थों स्थलों, जैसे मंदिर व गुरुद्वारों इतियादी में जाकर दान करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के दिन दान करने से इसका कई गुना फल प्राप्त होता है। कार्तिक महीने का महत्व बताते हुए स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार साल का आठवां महीना कार्तिक महीना होता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है। प्रत्येक वर्ष पंद्रह पूर्णिमाएं होती हैं। जब अधिक मास या मलमास आता है, तब इनकी संख्या बढ़कर सोलह हो जाती है। सृष्टि के आरंभ से ही यह तिथि बड़ी ही खास रही है। पुराणों में इस दिन स्नान, व्रत करना व तप की दृष्टि से मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है। इसका महत्व सिर्फ वैष्णव भक्तों के लिए ही नहीं शैव भक्तों और सिख धर्म के लिए भी बहुत ज्यादा है। विष्णु के भक्तों के लिए यह दिन इसलिए खास है क्योंकि भगवान विष्णु का पहला अवतार इसी दिन हुआ था। प्रथम अवतार में भगवान विष्णु मत्स्य यानी मछली के रूप में थे। भगवान को यह अवतार वेदों की रक्षा, प्रलय के अंत तक सप्तऋषियों, विभिन्न अनाजों एवं राजा सत्यव्रत की रक्षा के लिए लेना पड़ा था। इससे सृष्टि का निर्माण कार्य फिर से आसान हुआ था। शिव कथा के अनुसार, इसी दिन भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर नामक महाभयानक असुर का संहार किया था। जिससे वह त्रिपुरारी के रूप में पूजित हुए। इससे देवगण बहुत प्रसन्न हुए और भगवान विष्णु ने शिव जी को त्रिपुरारी नाम दिया। जो शिव के अनेक नामों में से एक है। इसलिए इसे ‘त्रिपुरी पूर्णिमा’ भी कहते हैं। इसी तरह सिख धर्म में कार्तिक पूर्णिमा के दिन को प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन सिख सम्प्रदाय के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था। इस दिन सिख सम्प्रदाय के अनुयाई सुबह स्नान कर गुरुद्वारों में जाकर गुरुबाणी सुनते हैं और गुरु नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलने की सौगंध लेते हैं। इसे गुरु पर्व भी कहा जाता है। इस तरह यह दिन एक नहीं बल्कि कई वजहों से खास है। इस दिन गंगा-स्नान, दीपदान, अन्य दानों आदि का विशेष महत्त्व है। इस दिन क्षीर सागर दान का अनंत महत्व है। क्षीरसागर का दान 24 अंगुल के बर्तन में दूध भरकर उसमें स्वर्ण या रजत की मछली छोड़कर किया जाता है। यह उत्सव दीपावली की भांति दीप जलाकर सायंकाल में मनाया जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन कृतिका में शिव शंकर के दर्शन करने से सात जन्म तक व्यक्ति ज्ञानी और धनवान होता है। इस दिन चन्द्र जब आकाश में उदित हो रहा हो, तो उस समय शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसूया और क्षमा, इन छह कृतिकाओं का पूजन करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है।  गीता भवन के गद्दी नशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी के इलावा ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील गर्ग, पुष्पा, नीना सिंघल, प्रतिभा, अनीता मित्तल, मीनू, कमलेश, परीक्षा, सहित अन्य महिला श्रद्धालुओं ने तुलसी महारानी जी की पूजा अर्चना की। 

आईपीएस अजय गांधी नशों की रोकथाम को लेकर गंभीर ! देखें ये वीडियो !!

मोगा 15 नवम्बर (मुनीष जिन्दल) एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी जिला मोगा को नशा मुक्त करने को लेकर काफी गंभीर हैं, जिसके चलते, पंजाब पुलिस जिला मोगा की ओर से संपर्क प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से आम जनता को साथ लेकर पंजाब को नशा मुक्त बनाने की पहल की गई है। पंजाब पुलिस के सम्पर्क कार्यक्रम के तहत एसएसपी अजय गांधी शुक्रवार को जिला मोगा के गांव चिड़िक के पंचायत घर पहुंचे और गांव वासियों से एक महत्वपूर्ण बैठक की।  इस मौके पर उपस्थित चिड़िक वासी। (छाया : सोनू जैसवाल) एसएसपी अजय गांधी व अन्य पुलिस अधिकारीयों के साथ यादगारी तस्वीर करवाते गांव वासी।(छाया : सोनू जैसवाल) इस मौके पर उनके साथ एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। जिला मोगा को नशा मुक्त करने के लिए अपने संबोधन में एसएसपी ने उपस्थिति से कुछ बड़ी बातें कही। क्या कहना था एसएसपी अजय गांधी का, आईये आप खुद ही सुन लें : 

ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश जी की चरण पादुकाएं स्थापित !

मोगा 15 नवम्बर (मुनीष जिन्दल)  ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय गीता भवन मंदिर में स्वामी जी के समाधि पर उनकी चरण पादुकाएं स्थापित की गयी. गीता भवन मोगा के गद्दीनशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर 1008 स्वामी सहज प्रकाश जी की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर गीता भवन में स्थित उनकी समाधि पर उनकी चरण पादुकाएं स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि यह चरण पादुकाएं विशेष तौर से जयपुर से बनकर आई हैं।  स्वामी वेदांत प्रकाश जी स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने बताया कि एक साधारण धार्मिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश जी को श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात चरण पादुकोण की आरती कर विशाल भंडारा वितरित किया गया।  इस मौके पर स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी वेदान्तानन्द जी महाराज ने गीता भवन एवं पवन धाम के माध्यम से समाज को अध्यात्म एवं धर्म के मार्ग से मानव कल्याण से जोड़ने का जो रास्ता अपनाया था, उसे सर्वप्रथम ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर 1008 स्वामी सहज प्रकाश जी ने अपनाया, और चूंकि अब वे गद्दी नशीन हैं, इसलिए अब ये उनका उत्तर दायित्व बनता है कि वे दोनों स्वामी जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके उद्देश्य को आगे बढ़ाएं। स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने विशवास दिलाया कि वे इस मंतव को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाते हुए मानव कल्याण के कार्यक्रम करने में पीछे नहीं हटेंगे। वे दोनों ब्रह्मलीन स्वामी जी के उद्द्देश्य को आगे बढ़ाने में अपना दिनरात एक कर देंगे। इसके लिए उन्होंने स्वामी जी के भक्तों से भी आगे आकर धार्मिक कार्यकर्मों में अपनी भागीदारी बढ़ाने की अपील की।  चरण पादुकाएं स्थापित करने के मौके पर स्वामी वेदांत प्रकाश जी, पंडित राम जी, एडवोकेट सुनील गर्ग, मोहिनी जिन्दल, नीना सिंघल, प्रतिभा, अनीता मित्तल, परीक्षा, शिव नन्दन, सुरिंदर गोयल, बोधराज मजीठिया, मोहिन्दर जिन्दल, चमनलाल बजाज सहित स्वामी जी के अनेक अनन्य भक्त मौजूद थे।  

डी.एन मॉडल स्कूल में बाल दिवस की रही धूम ! नन्हे मुन्नों ने दिखाए अपनी कला के जोहर !

इस चित्र में भी पीजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थी फैंसी ड्रेस मुकाबलों में अपने जलवे बिखेरते हुए। (छाया:अशोक मौर्य) मोगा 14 नवम्बर, (मुनीश जिन्दल) देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी डी.एन मॉडल स्कूल में बाल दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के नन्हे मुन्नों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी कला के जोहर दिखाए। इस बाल दिवस सैलिब्रेशन के इन्चार्ज मैडम तरुणदीप सोढ़ी व सीमा गोयल थे। जिनकी निगरानी में जहाँ पीजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थीयों के मध्य फैंसी ड्रेस मुकाबले करवाए गए, वहीं तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने विभिन्न खेलों में अपना प्रदर्शन किया। इसके इलावा छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थीयों ने संयुक्त रूप से डांस कर बाल दिवस की ख़ुशी मनाई।  विद्यार्थीयों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्विनी मट्टू, प्रिंसिपल सोनिया कलसी, तरुणदीप सोढ़ी, सीमा गोयल व सहित स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। तुषार गोयल ने विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए हमेशा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।  मैडम तरुणदीप सोढ़ी व सीमा गोयल ने बताया कि बाल दिवस कार्यकर्म की शुरुयात मार्च पास्ट परेड से शुरू हुई। जिसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। उसके बाद पीजी से दूसरी कक्षा तक के नन्हे मुन्नों ने फैंसी ड्रेस मुकाबलों के माध्यम से अपनी कला के जलवे बिखेरे। नन्हे बच्चों ने अलग-अलग परिधानों में सजधज कर उपस्थिति को आश्चर्यचकित कर दिया।  स्कूल की विभिन कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया कलसी व अन्य स्टाफ के साथ। (छाया : अशोक मौर्य) कक्षा तीन से लेकर कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थीयों के मध्य विभिन्न खेलों के मुकाबले करवाए गए। जिसमें विद्यार्थीयों ने 50 मीटर रेस व एक पैर पर हुई रेस में ख़ासा उत्साह दिखाया। इसी प्रकार कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में विभिन प्रतिस्पर्धाओं सहित संयुक्त रूप से डांस कर बाल दिवस का आनंद माना। 

‘मन की बात सांवरिए के साथ’ भजन संध्या मे उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कन्हैया मित्तल के भजनों ने बाँधा समां, झूमे श्रद्धालु

मोगा 14 नवम्बर (शिव कौड़ा)समूह श्याम प्रेमियों की और से बुधवार की रात पुरानी दाना मंडी में तृतीय ‘मन की बात, सांवरिए के साथ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। रंग बिरंगी लाइट्स से सुशोभित मंडी परिसर की शोभा देखते ही बनती थी। देर रात तक हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने श्री श्याम प्रभु खाटू वालों के भव्य दरबार में नतमस्तक होकर अपनी हाजरी लगवाई। श्याम प्रेमियों द्वारा श्याम बाबा के भव्य दरबार को कलकत्ता से मंगवाए फूलो के साथ सजाया गया था। श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी मानवेन्द्र सिंह चौहान व श्री सालासर धाम मंदिर (राजस्थान) के पुजारी श्री जय प्रकाश ने भी पहुंचकर श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया। भजन संध्या का आगाज भजन प्रवाहक हर्ष शर्मा ने ‘बोलो बोलो प्रेमियों, श्याम बाबा की जय’ के साथ किया। सिरसा से पधारे राजेश रिंकू गोयल ने मंच का संचालन बाखूबी निभाया।  श्याम प्रेमियों के बीच श्याम महिमा का गुणगान करते भजन गायक कन्हैया मितल। (छाया : शिव कौड़ा) रात्रि 9.30 बजे कन्हैया मित्तल के मंच पर आते ही समागम स्थल श्याम बाबा के जयघोष से गूंज उठा। कन्हैया मित्तल ने समागम स्थल पर उपस्थित भक्तो का अभिनंदन स्वीकार करते हुए गणेश वंदना के साथ भजनों का गुणगान आरंभ किया। कन्हैया मित्तल ने “आ गया मैं, सारी दुनिया छोड़के, लेने आजा खाटु वाले रिंग्स के इस मोड़ पे”, “तू कृपा कर बाबा, कीर्तन करवाउंगा, कीर्तन ऐसा करवाउ, इतिहास रचा दूंगा”..”ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है”..”आया मैं आया बाबा मैं तो आया”..आदि भजनों का गुणगान करते कहा कि कलयुग में श्याम बाबा ऐसे देवता है जो शीघ्र अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान कृष्ण बर्बरीक के बलिदान से प्रसन्न हुए और उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में तुम मेरे ही नाम से पूजे जाओगे। और जो तुम्हारी शरण मे आकर कुछ भी मांगेगा, उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होगी। इसलिए बाबा श्याम को हारे का सहारा भी कहा जाता है।  देर रात तक चली इस भजन संध्या में नकुल गुप्ता फिरोजपुर वालो ने भी भजनों से अपनी हाजरी लगवाई। भजन संध्या में श्याम प्रभु के भव्य दरबार में छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर आरती की गई व आए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिनेश गुप्ता, अंकुर गुप्ता, हनी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अंकित सिंगला, साहिल सिंगला, विक्की जिंदल, गगन मितल, ब्रजेश कुमार, अमित सिंगल, मनोज जिंदल, वरुण गुप्ता, संदीप सिंगला, अमित कुमार, पवन अग्रवाल, अश्वनी सिंगल, प्रेम सिंगल, राजेश मित्तल सहित विधायक डा.अमनदीप कौर अरोडा, मेयर बलजीत सिंह चानी सहित शहर के गणमान्य उपस्थित थे। 

गीता भवन के विद्यार्थीयों ने एग्जीबिशन में दिखाया खासा उत्साह !!

मोगा 14 नवम्बर, (मुनीश जिन्दल) बच्चों में प्रतिस्पर्धा लाने व उन्हें विभिन्न विषयों पर बारीकी से समझाने के मकसद से गीता भवन पब्लिक स्कूल की ओर से साइंस, गणित, कॉमर्स व आर्ट्स विषयों पर एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. स्कूल की प्रिंसिपल नीरू कथूरिआ की निगरानी में लगी इस एग्जीबिशन में विद्यार्थीयों ने ख़ासा उत्साह दिखाया। जिसके चलते विद्यार्थीयों ने एग्जीबिशन में 20 से अधिक प्रोजेक्ट तैयार किये। इसके साथ ही अपने सहपाठियों व् अन्य आने वाले लोगों के खाने पीने व् उनके मोरंजन का ध्यान रखते हुए भी अन्य अनेक स्टाल लगाए गए थे। एग्जीबिशन में न्यायधीश की भूमिका दीपाली मैडम व् कुलविंदर कौर मैडम ने निभाई।  गणित विषय (बाएं से) (12वीं कक्षा) तनवीर, हरलीन व शिवम पहले स्थान पर, नौवीं कक्षा के तनमय व धनराज दूसरे स्थान पर जबकि सातवीं कक्षा के करमन व संजना तीसरे स्थान पर रहे। (छाया : अशोक) साइंस डिपार्टमेंट के हैड गगन गर्ग ने बताया कि एग्जीबिशन के न्यायधीशों द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार साइंस के जूनियर विंग में सातवीं कक्षा के विद्यार्थीयों के बीच विभिन प्रोजेक्ट्स में जसकरण व शिवराज पहले स्थान पर, लक्ष पवर दूसरे जबकि दिलप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार नौवीं से बारहवीं कक्षा के साइंस विषय के सीनियर विंग में 12वीं कक्षा के गौरव, अंशप्रीत, दमनप्रीत, तरुण प्रथम, बारहवीं कक्षा के ही तनवीर, शिवम, हरलीन दुसरे जबकि ग्यारहवीं कक्षा के नितिन व वासु तीसरे स्थान पर रहे। गणित डिपार्टमेंट के हैड तरुण सिंगला ने बताया की इस एग्जीबिशन में 12वीं कक्षा के तनवीर, हरलीन व शिवम पहले स्थान पर, नौवीं कक्षा के तनमय व धनराज दूसरे स्थान पर जबकि सातवीं कक्षा के करमन व संजना तीसरे स्थान पर रहे।  कॉमर्स विषय (बाएं से) प्लस टू की चाहत, सिमरदीप व गौरव कुमार पहले,आकृति, गर्व व गुरतेज दूसरे, हरसिमरन, सुहानी व समीर तीसरे स्थान पर रहे। (छाया : अशोक)  MONIKA CHOUDHRY कॉमर्स की अध्यापिका मोनिका चौधरी ने बताया कि इस एग्जीबिशन में कॉमर्स विषय के विद्यार्थियों को इसमें शामिल करवाने का उनका ये मकसद था कि विद्यार्थियों को इस बात का ज्ञान हासिल हो सके किस प्रकार वे किसी व्यापर में खर्चा निकालने के बाद आय हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही बैंकिंग व GST विषयों पर त्यार मॉडल का भी यही मकसद था की विद्यार्थियों को इस संबंधी बारीकी से जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में घोषित परिणामों के अनुसार प्लस टू की चाहत, सिमरदीप व गौरव कुमार पहले स्थान पर, आकृति, गर्व व गुरतेज दूसरे स्थान पर जबकि हरसिमरन, सुहानी व समीर तीसरे स्थान पर रहे।   इस मौके पर सहपाठियों व एग्जीबिशन देखने आए लोगों के मनोरंजन व् उनके खान पान का ध्यान रखते हुए +1 कॉमर्स के विद्यार्थियों द्वारा खाने पीने की चीजों के साथ खेलों के भी स्टाल लगाए गए। जिनमें तरनजोत, भव्य, मृधर, हर्ष व अजय के पास्ता, चाट पापड़ी व कोल्ड ड्रिंक का स्टाल पहले स्थान पर, सहज, तनीषा, तुषार, पर्थम और यश का लाहौरी जीरा व गोलगप्पे का स्टाल दुसरे स्थान पर जबकि यशिका, एंजला, निर्वाण, कार्तिक व मानव का भेलपुरी व न्यूडल का स्टाल तीसरे स्थान पर रहा। सीमा मैडम की देखरेख में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने आर्ट व क्राफ्ट के बेहतरीन नमूने पेश किये। जिसकी कि आने जाने वाले लोगों ने खूब सराहना की। इस एग्जीबिशन को सफल बनाने में मैडम इंदु दीवान, अध्यापक  हरी कृष्ण व तरुण सिंगला का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

शाम प्रेमियों ने निकली भव्य निशान ऐंवम कलश यात्रा !!

मोगा 12 नवम्बर (धार्मिक रिपोर्टर)  श्याम बाबा के जन्मदिवस के उपलक्ष में मोगा के समूह श्याम प्रेमियों की ओर से भव्य निशान एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस निशान यात्रा में 251 श्याम प्रेमियों ने जिनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे ने कलश उठाया जबकि 151 श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा के निशान उठाये। बाहर से आये बैंड को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके अतिरिक्त इस निशान यात्रा को लेकर श्याम प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था। समूचे शहर को रंग बिरंगी लाइटों के साथ साथ गुब्बारों से सजाया गया था। इसके इलावा यात्रा जहाँ से भी गुजरी लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और जगह जगह यात्रा के स्वागत में विभिन प्रकार के व्यंजन व फल लोगों ने प्रसाद के रूप में बांटे। इस निशान यात्रा में गीता भवन में गद्दीनशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी भी समूची यात्रा के दौरान रथ पर मौजूद रहे।  निशान यात्रा के दौरान रथ पर विराजमान गीता भवन में गद्दीनशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी। यह निशान यात्रा स्थानीय भारत माता मंदिर से आरंभ होकर रेलवे रोड, मेन बाजार,  मेन बाजार से पुरानी सिटी रोड, एक न्यू टाउन, प्रताप रोड व चैंबर रोड होती हुई स्थानीय केदारनाथ धर्मशाला में आकर समाप्त हुई। जहाँ समूह श्याम प्रेमियों ने बाबा को निशान अर्पण किये और धर्मशाला में संस्था की और से समूह श्याम प्रेमियों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई थी। इस समूची यात्रा के दौरान पवन अग्रवाल ने केवड़ छिड़काव कर यात्रा के आनंद को और बढ़ा दिया।  यात्रा में उपस्थित अन्य श्रद्धालु। इस यात्रा में डाक्टर सीमान्त गर्ग, मोहिंदर जिन्दल, मनिया सिंगला, अंकित सिंगला, मोहिनी जिंदल, पवन अग्रवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस यात्रा को सफल बनाने में श्याम प्रेमी मनोज जिंदल, हनी अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, विक्की गुप्ता, अमित सिंगला, गगन मित्तल, विक्की बर्तन फरोश व शंटू सहित अन्य श्याम प्रेमियों ने अपना एहम योगदान दिया।  

अगर शराब पीकर चलाया वाहन, तो भुगतना पड़ेगा ये बड़ा जुर्माना ………

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डिप्टी कमीश्नर सारंगल गंभीर  जिले में वर्ष 2023 में हुए 198 सड़क हादसों में 172 लोगों ने गंवाई अपनी जान  रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में डिप्टी कमीश्नर विशेष सारंगल गंभीर दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने आगामी धुंध के मौसम को देखते हुए एक के बाद एक कठोर फैंसलों की झड़ी लगाते हुए वाहन चालकों की और से सड़क सुरक्षा नियमों को यकीनी बनाने का आदेश दिया। जिससे कि जिले में जहाँ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तो आएगा ही, वहीं आम लोगों की सुरक्षा भी यकीनी बनेगी। इस मीटिंग में जहाँ पंजाब राज्य रोड सेफ्टी काउंसिल के संयुक्त निदेशक ट्रैफिक देसराज ने विशेष तौर पर शिरकत की, वहीँ मीटिंग में एडीसी डी जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल व एडीसी जनरल मैडम चारुमीता के इलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।  चिन्तन योग्य :  आपकी जानकारी के लिए बतादें कि वर्ष 2023 में जिला मोगा में 198 सड़क हादसे हुए जिनमें कुल 172 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में रोजाना 14 व देश में रोजाना 474 व्यक्ति सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने इन आंकड़ों को गंभीरता से लेते हुए आम लोगों को भी अपील की कि वह आगामी धुंध के मौसम के दौरान सड़क सुरक्षा को नियमों की पालना करने को यकीनी बनाए और अगर उनके ध्यान में कोई सड़क हादसा आता है तो जख्मी व्यक्ति की मौके पर मदद करने के साथ-साथ पुलिस को भी सूचित किया जाए  क्या है डिप्टी कमिश्नर की योजना :  जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दरुस्त करने के लिए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा व्यापक योजना तैयार की गई है। जिसके अधीन जहां ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी, वही बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए प्रयास भी किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर सारंगल की प्रधानगी में हुई इस मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस वालों ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसों के पीछे का कारण शराब का सेवन करके वाहन चलाना है। जिस पर डिप्टी कमिश्नर सारंगल ने कहा कि ‘ड्रिंक एंड ड्राइव ‘ वालों के सदा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवाजाई को आसान करने के लिए फ़ुटपास तोड़ने वालों के खिलाफ सरकारी ज्यादा को नष्ट करने का मामला दर्ज किया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति को उत्साहित करने के लिए इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो बसें बिना कागजों के चलती हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए। सड़क किनारे अनचाहे पौधों की तुरंत सफाई करवाई जाए। बिजली के खंबे ट्रैफिक लाइटों तथा पेड़ों की मरम्मत करवाई जाए। धुंध के संकेत संबंधी वाहनों की हेडलाइट, पार्किंग लाइट व फोग लाइटों की लगातार चेकिंग की जाए। सड़क किनारे अनधिकृत पार्किंग न होने दी जाए। नगर निगमन को हिदायत की गई कि सड़कों पर घूमते गोधन के गले में रिफ्लैक्टर डाले जाए। सेहत विभाग को हिदायत की गई कि हर महीने वाहन चालकों की नजर की जांच के लिए विशेष कैंप लगाए जाएँ। इसके इलावा डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित विभागों को सड़क पर पड़े खड्डे तथा ब्लैक स्पॉट की भी पहचान करने की हिदायत की ताकि उन्हें समय रहते उन्हें दुरुस्त करवाया जा सके।  ‘हिट एंड रन’ मामलों का जल्द होगा निपटारा : उन्होंने उपस्थित एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को हिदायत की कि अगर उनके पास कोई पैंडिंग ‘हिट एंड रन’ मामले हैं, तो उन्हें तुरंत क्लियर किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोगा में ट्रैफिक प्रबंधन के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए उपस्थित अधिकारियों से लिखित सुझाव भी मांगे ताकि भविष्य में उन पर काम किया जा सके।  
error: Content is protected !!