महाविद्या की पूजा, रात्रि काल में करना, विशेष सिद्धिदायक : आचार्य नन्द लाल शर्मा !!
मोगा 11 अप्रैल (मुनीश जिन्दल) कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञ शाला में प्रतेक वीरवार की तरह, इस वीरवार भी विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मां बगलामुखी यज्ञ शाला के संस्थापक आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस हवन यज्ञ के मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित श्याम प्रेमी हनी अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मिलकर मां बगलामुखी का पूजन हवन यज्ञ कर मां बगलामुखी का आशीर्वाद लिया। हनी अग्रवाल व उनके परिवार को सन्मानित करते, आचार्य नन्द लाल। इस मौके पर आचार्य नंदलाल शर्मा ने कहा कि मां बगलामुखी, इस कलयुग में एक महान शक्ति है व हर वीरवार, मंदिर की तरफ से निशुल्क सामग्री देकर श्रद्धालुओं से हवन यज्ञ करवाया जाता है। मां चंडी, मां बगलामुखी हवन यज्ञ से अति प्रसन्न होती है। मां बगलामुखी का रंग स्वर्ण के समान पीला है। यह रत्न जड़ित सिंहासन पर विराजमान रहती हैं। हल्दी के समान जल से प्राकट्य के कारण इन्हें पीतांबरा देवी भी कहते हैं। इस महाविद्या की पूजा रात्रि काल में करना विशेष सिद्धिदायक होता है। इनमें संपूर्ण ब्रह्मांड की शक्ति का समावेश है। यह भक्तों के भय को खत्म करने वाली और शत्रुओं पर जीत दिलाने वाली और बुरी शक्तियों का नाश करने वाली हैं। इन्हें पीला रंग प्रिय है। इसलीए इनकी साधना करते वक्त पीला वस्त्र पहनना चाहिए। इनकी कृपा से वाकसिद्धि, वाद विवाद में विजय मिलती है। इस मौके पर महेश बंसल, रूपचंद नगर, दीपक पुरी, गुरूभेज सिह,श्याम मंगा, अमन मदान, जग चानन जग्गी, इंद्रजीत राही, सम्राट मिंटू, संजय नोहरिया आदि उपस्थित थे।