logo

mogatodaynews

administrator

देखें हथियारों से लैस 25-30 युवकों के हमले की लाइव वीडियो ! जानें फिर क्या हुआ ……….

बधनी कलां/ मोगा 11 दिसंबर (ब्यूरो रिपोर्ट) आइए पहले आप जरा ये दिल दहला देने वाली सीसीटीवी फुटेज पर नजर मार लें :   साथियों आज के लिए इतना ही काफी है, अगर हम छानबीन आगे बढ़ाते हैं, तो आगे की तस्वीरें या वीडियो आपको विचलित कर सकती हैं। वैसे भी दोस्तों इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर, आपको अंदाजा हो ही गया होगा कि हथियारों से लैस इन युवकों के इरादे क्या हैं। फिर भी हम आपके लिए मामले पर नजर डाल देते हैं।  तिथि 8 दिसंबर 2024, सोनू पूरी पत्नी प्रवीण कुमार वासी नजदीक गुरुद्वारा जंड साहिब, पत्ती वीरा सिंह, वार्ड नंबर 6, गांव राउके कलां, बधनी कलां पुलिस के सहायक थानेदार संतोख सिंह को एक बयान लिखवाती है कि बीते दिन, यानी कि 7 दिसंबर को जब वह अपनी मुनयारी की दुकान पर बैठी ग्राहकों को सामान दे रही थी, तो 10 से 12 मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 25 से 30 ना मालूम युवक उसकी दुकान व उसके घर में जबरदस्ती दाखिल होते हैं। जिनमें से एक युवक उसके दाएं कंधे पर एक सोटी मारता है। जिसके बाद उसके साथी उसकी दुकान में पड़े सामान की बड़े स्तर पर तोड़ फोड़ करते हैं। व जाते-जाते उक्त युवक उसका सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, जिसमें कि उसके दो नंबर चल रहे थे, को भी अपने साथ ले गए।  जिसके बाद शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर संबंधित थाना पुलिस स्टेशन बधनी कलां पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई तो पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी लगी। इसी बीच मामले की शिकायतकर्ता द्वारा भी कुछ हमलावरों की पहचान पुलिस को बताई गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए बधनी कलां पुलिस ने समय रहते इस संबंधी बड़ी सफलता हासिल की है। बधनी कलां पुलिस को इस मामले में क्या सफलता मिली है ? इसके लिए थाना बधनी कलां के प्रभारी इस्पैक्टर गुरमेल सिंह चाहल ने मीडिया से जानकारी साझा की। क्या बताया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने, आइए आप खुद ही सुनलें :  INSPECTOR GURMAIL SINGH (SHO, BADHNI KALAN)

फोरेक्स ट्रेडिंग में रु दो गुना करने का झांसा देकर 12 लाख रु की ठग्गी ! 3 पर मामला दर्ज !!

मोगा 11 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)   फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर रुपए दोगुना करने का झांसा देकर एक दंपति व उक्त महिला की बहन, कुल तीन लोगों पर एक व्यक्ति से कुल ₹ 12 लाख की ठग्गी मारने का मामला सामने आया है। जिसके बाद साइबर क्राइम मोगा की ओर से की गई पड़ताल के बाद उक्त दंपति व महिला की बहन के खिलाफ 318 (4), 61(2) BNS, 66D IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश में छापामारी की जा रही है। साइबर क्राइम मोगा की इंचार्ज परमजीत कौर ने बताया कि जिला मोगा के गांव भिंडर खुर्द के प्रदीप कुमार ने 3 अक्टूबर 2024 को जिला पुलिस प्रमुख को एक शिकायत पत्र देकर उनके साथ फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर उनके रुपए दोगुना करने का झांसा देकर उनसे हुई ठग्गी संबंधी शिकायत की गई थी। जिसकी कि जांच एसएसपी द्वारा साइबर क्राइम मोगा को सौंपी गई थी। इंस्पैक्टर परमजीत कौर ने बताया कि सोशल मीडिया पर फॉरेक्स ट्रेडिंग सीखने के एक विज्ञापन के जरिए इस मामले का शिकायत करता प्रदीप कुमार, बटाला निवासी किरणदीप कौर उसके पति अमनदीप सिंह व किरणदीप कौर की बहन बलजीत कौर के संपर्क में आया था। जिसके बाद पहले जुलाई 2024 में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर प्रदीप कुमार से 20 हजार रु लिए गए थे और कुछ दिनों बाद प्रदीप कुमार को 20 हजार की जगह ₹ 40 हजार वापिस कर दिए गए। जिसके बाद उक्त ठग्गों द्वारा पीड़ित प्रदीप कुमार को झांसे में लेते हुए उससे कुल 17 लाख 5 हजार रु की रकम और ले ली गई। इस बीच प्रदीप कुमार को 5 लाख 11 हजार रु वापिस भी कर दिए गए। लेकिन बाद उक्त लोग उसे ताल मटोल करने लगे व उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस प्रकार इस मामले के पीड़ित प्रदीप कुमार से फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठग्गों ने कुल 12 लाख 14 हजार रु की ठग्गी मारली। साइबर क्राइम मोगा ने जब अपनी जांच में शिकायतकर्ता के आरोपों को सही पाया, तो साइबर क्राइम मोगा की इंचार्ज परमजीत कौर द्वारा पीड़ित प्रदीप कुमार के बयानों के आधार पर जिला बटाला निवासी किरणदीप कौर, उसके पति अमनदीप सिंह व किरणदीप कौर की बहन बलजीत कौर के खिलाफ 318 (4), 61(2) BNS, 66D IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंस्पैक्टर परमजीत कौर ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

73 मामले, 129 गिरफ्तार, 3 करोड़ से अधिक की जायदाद जब्त : SP वडेरा

मोगा 10 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  ‘जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी जिले में नशों की रोकथाम को लेकर गंभीर हैं, जिसके चलते उनके दिशा निर्देशन में पिछले दो महीनों में पुलिस ने बड़ी रिकवरियां की हैं। पिछले दो महीनों में विभिन्न पुलिस थानों में नशा बेचने वालों के खिलाफ कुल 73 मामले दर्ज कर 129 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 3 करोड़ से अधिक की ज्यादा जब्त की गई है’। यह जानकारी एसपी स्पैशल क्राइम संदीप वडेरा ने मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत  करते हुए दी। इस मौके पर उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पिछले दो महीनों में कितनी अफीम ? कितनी हेरोइन ? कितनी पोस्त ? कितनी नशीली गोलियां ? कितनी ड्रग मनी ? कितनी ठेका शराब ?  कितनी देसी शराब ? व कितना लहान ? आदि बरामद किए गए हैं। क्या बताया एसपी स्पेशल क्राइम संदीप वडेरा ने, आइए आप भी सुन लें :  SANDEEP WADERA PPS, SP, SPECIAL CRIME

अब सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों को देंगे मात : विधायक अमनदीप अरोड़ा

मोगा, 10 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) : विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला में 9 लाख 49 हजार रुपए की लागत से स्कूल के कमरे का नींव पत्थर रखकर कार्य की शुरूआत करवाई। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, प्रिंसिपल राकेश गर्ग, सीनियर लैक्चरार तेजवंत सिंह संधू व स्कूल का समूह स्टाफ मौजूद था। इससे पहले स्कूल पहुंचने पर विधायक डॉ. अमनदीप का स्कूल स्टाफ, प्रिंसिपल व विद्यार्थियों द्वारा फूलों के बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि पंजाब की मान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए समय-समय पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोधेवाला में 9 लाख 49 हजार रुपए की लागत से स्कूल के कमरे का नींव पत्थर रखा गया है तथा अब हमारे सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों को मात डालेंगे।  विधायक अमनदीप, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला के विद्यार्थियों की प्रदर्शनी देखते हुए। (अशोक मौर्या)  वहीं शिक्षा के क्षेत्र में यह क्रांति पंजाब सरकार की ओर से इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की विकास पक्षीय सोच के तहत पंजाब में शिक्षा क्रांति लाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा मोगा जिले के तीन स्कूलों सरकारी हाई स्कूल चड़िक, सरकारी हाई स्कूल धल्लेके व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला के लिए विशेष ग्रांट का नोटीफिकेशन जारी किया गया था। जिसके तहत स्कूलों की काया कल्प की जाएगी तथा आधुनिक बिल्डिंग व शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुतकनीकी लैब तैयार की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा मोगा जिले के कई स्कूलों की बिल्डिंगों को नए सिरे से तैयार करवाया जा रहा है और स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में विद्यार्थियों को बढ़िया शिक्षा मुहैया करवाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सरकारी स्कूलों को ग्रांट जारी करके उनके कार्य की शुरुआत करवाने पर विशेष तौर पर धन्यवाद किया। 

सब्जी मंडी अध्यक्ष जगदीप जग्गू के प्रयास से वार्ड 44 के सोमा सहोता कांग्रेस छोड़ ‘आप’ में शामिल !!

मोगा 9 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  मोगा की सब्जी मंडी के अध्यक्ष जगदीप सिंह जग्गू के प्रयासों से सोमवार को वार्ड नंबर-44 के सोमा सहोता कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। जिन्हें विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने सिरोपा देकर आम आदमी पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, वार्ड नंबर-45 की पार्षद मनदीप कौर के पति व सब्जी मंडी के अध्यक्ष जगदीप सिंह जग्गू, पार्षद विक्रमजीत घाती, पूर्व पार्षद राज मुखीजा, यूथ नेता सन्नी धालीवाल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि आज हर वर्ग ‘आप’ के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की नीतियों से खुश होकर अन्य पार्टियों को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसका बनता मान सम्मान दिया जा रहा है व भविष्य में भी इसी प्रकार दिया जायेगा। उन्होंने सब्जी मंडी के अध्यक्ष जगदीप सिंह जग्गू के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर सोमा सहोता ने कहा कि जो मान सम्मान उन्हें आम आदमी पार्टी में मिला है, वे उसे कभी नहीं भूलेंगे और पार्टी की गतिविधियों को घर-घर पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।  

अमिट यादें छोड़ गया सृजना एवं संवाद साहित्य सभा का ये समागम !!

मोगा 9 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  सृजना एवं संवाद साहित्य सभा रजिस्टर्ड की मोगा इकाई की ओर से साहबजादों की शहादत को समर्पित पहला सालाना समागम करवाया गया। स्थानीय संतोष सेठी हाल शहीदी पार्क में हुए इस समागम में विभिन्न वर्गों के, जिनमें तीसरी से पांचवी, छेवीं से आठवीं, नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के मध्य कला एवं साहित्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर जिनमें कहानी रचना, कविता उच्चारण, कविता गायन, भाषण मुकाबले, ड्राइंग एवं पेंटिंग व सुंदर लिखाई आदि  पर मुकाबले करवाए गए।  समागम की विशेष मेहमान, केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की सरपरस्त परमजीत कौर व एस.डी. कालेज की साबका प्रिंसिपल डॉ नीना गर्ग को सन्मानित करते संस्था के ओहदेदार। सृजना एवं संवाद साहित्य सभा की प्रधान व सीआरओ के महिला विंग की राज्य सचिव डॉक्टर सरबजीत बराड़ ने समागम संबंधी जाकारी देते हुए बताया कि समागम में डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की जबकि मैडम कमलजीत कौर सिद्धू, केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की सरपरस्त मैडम परमजीत कौर, डॉ नीना गर्ग, सरकारी हस्पताल के नर्सिंग स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मैडम कमलजीत कौर बतौर विशेष मेहमान हाजिर हुए। इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवी वर्ग से संबंधित साहित्यकार बलदेव सिंह सड़कनामा, डॉक्टर सुरजीत बराड़, गुरमेल सिंह बौडे, हरनेक रोडे, के एल गर्ग, स्वर्ण सिंह डाला आदि ने भी उपस्थित होकर चार चांद लगाए। इस समागम में संस्था के  सचिव गुरविंदर कौर गिल, उप प्रधान परमिंदर कौर, जसप्रीत बब्बू मीडिया इंचार्ज, प्रिंसिपल कोच जसकरण सिंह, प्रेम भूषण गुप्ता, मैडम मीणा शर्मा, रुपिंदर कौर, खजांची, हरप्रीत सिंह, मीडिया इंचार्ज अमनदीप कौर ड़गरू, निंदरजीत मोगा, सी.आर.ओ के पंजाब प्रधान पंकज सूद, स्त्री विंग की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सूद, विकास कपूर, काजल कपूर, आशीष आशु चोपड़ा, भवदीप कोहली, शबनम मंगला, महिंदर प्रधान, हरफूल सहगल भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर संस्था की बरनाला ब्रांच की सरपरस्त अंजना मैनन, उप प्रधान मनदीप भदौड़ ने भी बड़ी संख्या में अपनी टीम सहित समागम में शिरकत की। इन मुकाबलों में पहले तीन स्थान पर आने वाले बच्चों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस समागम में रिफ्रेशमेंट पावर सोलर सिस्टम, कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन पंजाब व रैड सफायर इमिग्रेशन की और से संयुक्त रूप से दी गई। 

जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की तर्ज पर अब एक पुल मोगा में भी !! — विधायक अमनदीप ने किया रस्मी उद्द्घाटन !!

जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की तर्ज पर बने पुल का उद्घाटन करती विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ! (अशोक मौर्य) मोगा, 9 दिसंबर (अशोक मौर्य) :  ‘मोगा के नेचर पार्क का कश्मीर वैली पुल, जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की सुंदरता की झलक पेश करता है। जिसके चलते ये पुल सैरगाह प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। जिसके लिए नेचर पार्क की सुंदरता को बरकरार रखने वाले सैरगाह प्रेमी बधाई के पात्र हैं’। उक्त विचार विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने नेचर पार्क में नए बनाए गए कश्मीर वैली पुल के शुभारंभ मौके प्रकट किए। इससे पहले विधायक डा. अमनदीप का नेचर पार्क में पहुंचने पर गुरु नानक स्पोर्ट्स एकेडमी के महासचिव व सैरगाह प्रेमी डा.शमशेर सिंह मट्टा जौहल व आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग सहित अन्य अनेक सैरगाह प्रेमियों ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया।  नेचर पार्क में बने कश्मीर वैली पुल की तस्वीर। (अशोक मौर्य) इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि शहर निवासियों को सुबह व सांय की सैर करने के लिए सैरगाह प्रेमियों द्वारा विशेष प्रयास करके पार्क को सुंदर रूप दिया गया है। उन्होंने सैरगाह प्रेमियों को भी पार्क की सुंदरता को बरकरार रखने की अपील की। उन्होंने पार्क में किसी भी किस्म की सहायता का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर शमशेर सिंह मट्टा व प्रवीण गर्ग ने कहा कि नेचर पार्क को और भी खूबसूरत बनाना उनका फर्ज है। उन्होंने कहा कि पार्क में कश्मीर घाटी जैसे पुल का निर्माण करके उसके आसपास हरियावल के अलावा सुंदर दृश्य देखकर सैरगाह प्रेमी बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों को बहुत खूबसूरत तोहफा मिला है, जहां बैठकर मन को सुकून मिलता है तथा उनकी ओर से वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु अपने समाज सेवा के प्रकल्पों को इसी प्रकार जारी रखा जाएगा। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, समाज सेवी रिशू अग्रवाल, पार्षद भरत गुप्ता, प्रदीप शर्मा नैस्ले, पूर्व पार्षद जगदीश छाबड़ा, राजवीर गिल, काका बलखंडी, प्रदीप शर्मा, राजदेव, मनमोहन सिंह बिंद्रा, डा. मनमोहन सिंह, अमरजीत सिंह, दीपू सहोता आदि उपस्थित थे।

जिला पुलिस द्वारा चोरी के 5 मोटरसाइकिल सहित 6 काबू ! 3 मोबाईल भी बरामद !!

मोगा 9 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर कुल 6 लोगों को काबू कर उनके कब्जे से चोरी के 5 मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस फाइलों से एकत्रित जानकारी के मुताबिक थाना कोट-ईसे-खां की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक, सोमनाथ अबू उर्फ सुखा, जगसीर सिंह जागर व बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर, दो मोटरसाइकिल चोरी करके लाए हैं व उन्हें गांव जनेर की झाड़ियां में छुपाने की फिराक में हैं। जिस पर पुलिस ने वहां रेड कर इन तीनों लोगों को काबू कर उनके कब्जे से दोनो मोटरसाइकिल बरामद किए। थाना कोट-ईसे-खां की पुलिस द्वारा काबू किए गए तीनों युवकों के खिलाफ 303(2) व 317(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।  थाना अजितवाल की पुलिस को भी एक गुप्त सूचना के मिली थी कि बिक्कर सिंह उर्फ़ विक्की वासी भिंडर खुर्द, जो कि मोटरसाइकिल चोरी करने का आदि है। वह आज भी चोरी के दो मोटरसाइकिल, जिनमें एक काले रंग का बिना नंबर प्लेट का सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व एक हीरो होंडा सीडी डीलक्स बिना नंबर प्लेट का मोटरसाइकिल है, विक्की इन दोनों मोटरसाइकलों को दाना मंडी अजीतवाल की मार्किट कमेटी दफ्तर के नजदीक लेकर खड़ा है व अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। जिस पर पुलिस ने वहां रेड कर बिककर सिंह उर्फ़ विक्की को काबू कर उसके कब्जे से दोनों मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। इस संबंधी पुलिस द्वारा BNS की धारा 333,115(2), 305, 324(2), 190, 191(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।  पुलिस स्टेशन अजीतवाल की पुलिस पार्टी काबू किए गए दोषी व बरामद मोटरसाइकिल के साथ। (छाया: राजू पासी) इधर थाना सिटी एक की पुलिस ने भी एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव धल्लेके-लंडेके नहर के पुल के पास नाकाबंदी कर दोषी सुखचैन सिंह उर्फ बबल वासी वार्ड नंबर 8, भट्टी बस्ती धर्मकोट व मनिंदर सिंह वासी पेट्रोल पंप, मोगा रोड के सामने वाली बस्ती, धर्मकोट को काबू कर उनके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन व एक बिना नंबर प्लेट का मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद किया है। थाना सिटी पुलिस द्वारा दोनों दोषियों के खिलाफ BNS की धारा 304, 303(2), 317(4) के अतिरिक्त 317(2) DDR के तहत मामला दर्ज किया गया है।  फिलहाल तीनों ही मामलों में संबंधित थानों की पुलिस द्वारा दोषियों को संबंधित माननीय अदालतों में पेश कर उनका पुलिस रिमाण्ड हासिल करने की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। ताकि इन मामलों में दोषियों के अन्य लिंक पता किया जा सकें।

नशा छुड़ाओ केंद्र में हुए कत्ल मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता !! देखें वीडियो !!

मोगा 9 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) बीती 27 नवंबर को गांव चीमा कलां के नशा छुड़ाओ केंद्र, आस दी किरण, फॉउन्डेशन में जगराओं के एक युवक के कत्ल मामले में पुलिस थाना कोट-ईसे-खां की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस संबंधी पुलिस थाना कोट-ईसे-खां की प्रभारी सब इंस्पैक्टर मीडिया के रूबरू हुई। आखिर क्या था पूरा मामला ? अभी तक पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई हुई थी ? अब पुलिस को इस संबंधी क्या सफलता हाथ लगी है ? आपके व हमारे, इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको ले चलते हैं पुलिस थाना कोट-ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी के पास :  SI SUNITA RANI (SHO POLICE STATION KOT-ISE-KHAN)

विधायक अमनदीप ने तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान करवाया शुरू !! 

मोगा, 8 दिसंबर (अशोक मौर्य) :  नैशनल प्लस पोलियो अभियान के तहत 8 से 10 दिसंबर तक शुरू हुई मुहिम जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के जिला मगा के बच्चों को बूंदे पिलाई जानी है, की शुरूआत विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़़ा ने करवाई। इस मौके पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, एस.एम.ओ. डा. गगनदीप सिंह मौजूद थे। इस मौके पर डा. गगनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जिले में पोलियो बूंदे पिलाई जा रही है। सेहत विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा पोलियो बूंदों से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि प्लस पोलियो मुहिम के तहत जिले में आज 395 बूथों पर बच्चो को पोलियो बूंदे पिलाई गई। 9 व 10 दिसंबर को सेहत विभाग की 588 टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो बूंदे पिलाई जाएंगी। इस काम को सफलता पूर्वक करने के लिए ए.एन.एम, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, सेहत वालंटियर सहयोग कर रहे हैं। जिला टीकाकरण अफसर डा. अशोक सिंगला ने कहा कि इस पलियो मुहिम के दौरान जिले के विभिन्न ब्लाकों व शहरी क्षेत्र में टीमों को जागरूक किया गया है, ताकि हर बच्चे तक पोलियो रहित बूंदे पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य जनतक स्थानों पर 16 ट्रांजिस्ट टीमों व 21 मोबाइल टीमों द्वारा पोलियो बूंदे पिलाई जाएंगी तथा दूर दराज के इलाकों में बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने के लिए मोबाईल टीमें गठित की गई है। उन्होंने कहा कि इस मकसद के लिए 79 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। उन्होंने आम लोगों व समाज सेवी संस्थाओं को इस मुहिम दौरान अपना सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर हरजीत सिंह, सोशल वैल्फेयर क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश, वीशू नै्ले, अमृत शर्मा कोआडीनेटर आदि मौजूद थे।